• अब्दुल रज्जाक ने पत्नी आयशा संग शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।

  • पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर मौसी की बेटी से शादी रचाई।

इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मौसी की बेटी संग रचाई शादी, इंटरव्यू में कर दिया दिलचस्प खुलासा
अब्दुल रज्जाक और पत्नी आयशा (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भले ही क्रिकेट खेलना छोड़ चुके है, लेकिन वह आए दिन अपने बयानों से सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। फिलहाल तो वह बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट पाकिस्तानी टीवी चैनल के साथ अक्सर जुड़ते रहते हैं। हालांकि, आज तक उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई चीज बाहर नहीं आई है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है जिसके बाद से वो इंटरनेट पर छाए गए है।

दरअसल, हाल ही एक पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज पर रज्जाक अपनी वाइफ आयशा के साथ इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे दोनों के बीच रिश्ते को लेकर मजेदार सवाल कर दिया। इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तुरंत ही बताया कि जब उनकी आयशा से शादी हुई थी उस वक्त वो बहुत छोटी थी। हालांकि, रज्जाक ने किसी उम्र का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके हाव-भाव से समझा जा सकता है कि उस समय दोनों की उम्र में काफी अंतर था।

रज्जाक ने बताई आयशा संग शादी की पूरी कहानी

इंटरव्यू में रज्जाक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आयशा उनकी मौसी की बेटी है। उन्होंने 1996 के किस्से को याद करते हुए बताया जब उनका पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन हुआ था। रज्जाक कहते हैं, उनकी मां और मौसी मिलती रहती थीं। जिम्बाब्वे दौरे से लौटने के बाद अचानक उनकी मां ने ख्वाहिश रखी कि वो चाहती हैं कि अब्दुल आयशा से निकाह करे।

यह भी पढ़ें: पिता बने हारिस रऊफ? पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने बताई सच्चाई

रज्जाक आगे कहते हैं, ‘1999 वर्ल्ड कप खेलने के बाद से जब पाकिस्तान लौटे तब तक मां की मृत्यु हो गई थी। तब मेरे मन में ख्याल आया कि उनकी ख्वाहिश का सम्मान करना चाहिए और आयशा से निकाह कर लेना चाहिए।’

बता दें कि अब्दुल और आयशा के तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और दो बेटियां है। उनका एक बेटा अली रज्जाक भी एक क्रिकेटर है। पाकिस्तान के 1996 में डेब्यू करने वाले रज्जाक के करियर की बात करें तो वह पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में कुल 1946 रन बनाए और कुल 100 विकेट लिए थे। जबकि, वनडे में उनके नाम 5080 रन और 269 हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों में रज्जाक ने 393 रन बनाने के साथ-सात 20 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: तू-तड़ाक पर उतरा पाकिस्तान का ये पूर्व खिलाड़ी, सरेआम हरभजन सिंह को दी गालियां

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।