• पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने हरभजन सिंह के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

  • भज्जी के चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिए बयान के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना आपा खो बैठा।

तू-तड़ाक पर उतरा पाकिस्तान का ये पूर्व खिलाड़ी, सरेआम हरभजन सिंह को दी गालियां
हरभजन सिंह (फोटो: ट्विटर)

अगले साल पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच में तकरार बढ़ता ही जा रहा है। जहां कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट ने बीसीसीआई को धमकी भरे लब्ज में कहा था कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना ही होगा वरना उनके बिना ही ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।

दूसरी ओर, वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, समेत कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए अच्छी खातिरदारी और फुल प्रुफ सेक्योरिटी देने की बातें कही जा रही है। इन सबको लेकर भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कह डाला कि टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां आएं दिन आतंकी घटनाएं होती रहती है।

ये सब सुनने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद तो गाली-गलौज पर उतर आए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पूछा कि अगर वो खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं, तो भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से क्यों मना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आए भारतीय टीम’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने BCCI से लगाई गुहार

बता दें कि भज्जी ने IANS को दिए एक इंटरव्यू में सवाल पूछते हुए कहा था-“भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों जाए। पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं हैं और हर वक्त कोई ना कोई वारदात होते ही रहते हैं। इस वजह से भारतीय टीम पर सुरक्षा का खतरा रहेगा।”

हालिया रिपोर्ट की माने तो, भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से एक बार बचने की तैयारी में है जिसके लिए बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव ला सकता है।

यह भी पढ़ें: सिख समुदाए पर दिए कमेंट के बाद कामरान अकमल का हरभजन सिंह से हुआ सामना, बीच मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी को समझाते दिखे भज्जी

टैग:

श्रेणी:: हरभजन सिंह

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।