भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपना लोहा मनवाया है इसमें कोई दो राय नहीं है। भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 में खेलने वाले भज्जी ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जिसमें से एक 2001 टेस्ट सीरीज भी है जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। कभी हार ने मानने की एटीट्यूड से खेलने वाले भज्जी अब 44 साल के हो चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि टर्बनेटर नाम से मशहूर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी की कुल कमाई कितनी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में हरभजन सिंह की नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रूपयों में करीब 70 करोड़ है। बताया जाता है कि आज की तारीख में वह सलाना 6 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 से अब तक उनकी नेटवर्थ में 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
भज्जी ने जनवरी 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आखिरी बार वह आईपीएल 2020 का हिस्सा था। हालांकि, वह अभी इस खेल के साथ बतौर क्रिकेटर न सही कमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में जुड़े हुए हैं। हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते नजर आए थे। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा कमेंट्री के जरिए आता है।
यह भी पढ़ें: ICC ट्रॉफी के लिए एमएस धोनी को श्रेय दिए जाने पर भड़के हरभजन सिंह; फैन को सुनाई खरी–खोटी
इसके अलावा वह एक राज्यसभा सांसद भी हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से साल 2022 में संसद की ऊपरी सदन में बैठने वाले भज्जी को एक सांसद के तौर पर भत्ते सहित 1.90 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं, बताते चलें कि बढ़ती लोकप्रियता की वजह से स्टार स्पिनर ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटा पैसा बनाते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक ऐड के लिए 20 से 30 लाख रूपए चार्ज करते हैं। हरभजन कई एड कंपनी के लिए काम करते हैं, जिनमें ब्रून एंड बेयरस्किन, एबिकेगो, फैन2प्ले, मोवाडो, कैप्टन स्टील, रॉयल स्टैग, पेप्सी, कोलगेट, रम्मी कल्चर, लेज और मुथूट फाइनेंस शामिल हैं।
हरभजनका चंडीगढ़ में आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के सांता क्रूज, मोहाली, जालंधर, अहमदाबाद और आंध्रप्रदेश के नालगंडा जिले में भी संपत्तियां खरीद रखी हैं। साथ ही अन्य क्रिकेटरों की तरह भज्जी को महंगी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में एसयूवी हमर एच2, फोर्ड एंडेवर और एक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा शामिल हैं।