भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। एक तो हार्दिक आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद से लगातार फैंस की हूटिंग का सामना करते रहे तो वहीं, भारत के वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद इस स्टार खिलाड़ी को अपनी निजी जीवन में झटका लग गया। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ गए हार्दिक ने इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद ये खबरें उड़नी शुरू हो चुकी हैं कि वो और नताशा एक बार फिर साथ आ सकते हैं।
आपको बता दें कि तलाक के बाद हार्दिक की वाइफ नताशा बेटे अगस्त्या को लेकर अपने होम टाउन सर्बिया चली गई हैं। जहां वह अपने बेटे को घुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला जिसमें मां-बेटे म्यूजियम घूमने गए हैं। इस दौरान दोनों को डायनसोर की रेप्लिका के साथ मस्ती करते देखा गया। इसके बाद तो हार्दिक से रहा नहीं गया और उन्होंने पोस्ट के नीचे कमेंट कर दिया। स्टार खिलाड़ी ने अपने बेटे के लिए पहली बार में नजर न लगने और एंजॉय करने वाले इमोजी शेयर किया जबकि, दूसरा बार दिल का इमोजी कमेंट किया।
यह भी पढ़ें: इस वजह से हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मिली टी20I कप्तानी, चीफ सेलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा
देखें:
लोगों ने कही ये बात
नताशा के पोस्ट पर हार्दिक के कमेंट करने के साथ ही फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। एक यूजर ने लिखा- नताशा भाभी और हार्दिक भाई आप एक हो जाओ जल्दी से। तो दूसरे ने लिखा- नताशा मैम आपने हीरे वाला व्यक्ति खो दिया… हार्दिक भाई।
बहरहाल, हार्दिक नताशा के साथ एक फिर साथ आने की खबरें महज अफवाह है। सच्चाई तो ये है, हार्दिक ने एक पिता होने के नाते बेटे अगस्त्या के लिए कमेंट करके अपनी भावनाएं व्यक्त की है। चूंकि, हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से तलाक लिया है, ऐसे में दोनों के बीच रिश्ता अब महज दोस्त के रूप में ही रह गया है।