• हार्दिक पंड्या टी20I कप्तानी न मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव से मिलते ही गले लग गए।

  • भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए कोलंबो पहुंच चुकी है।

कप्तानी न दिए जाने के बावजूद हार्दिक पंड्या ने दिखाया बड़ा दिल, टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को लगाया गले; देखें VIDEO
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ ली थी कि रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद अब इस फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान कौन होगा। इस रेस में वर्ल्ड कप में उपकप्तान रहे हार्दिक पंड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पंड्या की जगह सूर्यकुमार को टीम इंडिया का नया टी20I कप्तान बना दिया जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इन सबके बीच माना जा रहा था कि निजी जीवन में चल रही उठापटक और फिर क्रिकेट में भी कप्तानी न दिए जाने से हार्दिक नाराज होंगे, लेकिन दौरे के लिए श्रीलंका जाते वक्त के एक वीडियो ने साफ कर दिया कि सब कुछ ठीक है।

दरअसल, हार्दिक का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें जब वह एयरपोर्ट पर सूर्या से मिलते हैं तो उनके गले लग जाते हैं। यानि कहा जा सकता है कि हार्दिक ने खुले दिल से सूर्या को कप्तान के तौर पर स्वागत किया है। बीसीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो पर फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: पहले खूब किया ट्रोल अब बदल गए सुर, हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ कर रहा है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी

देखें वीडियो:

भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत

बता दें कि तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच चुकी है जहां टीम का जोरदार स्वागत किया गया। यहां कुछ कुछ देर रूकने के बाद पहले टी20 के लिए टीम सीधे पल्लेकेले के लिए निकल गई। इस सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरूआत करेंगे।

दौरे की शुरूआत टी20 से होगी। 27 जुलाई को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 जुलाई को दूसरा टी20 जबकि 30 जुलाई को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे। सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। 2 अगस्त को पहला वनडे तो 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इस वजह से हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मिली टी20I कप्तानी, चीफ सेलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा

टैग:

श्रेणी:: वीडियो हार्दिक पंड्या

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।