टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने पहले भारतीय टीम के साथ मुंबई में विक्ट्री परेड किया। वहीं, जब वह अपने होम टाउन हैदराबाद में पहुंचे तो उनके स्वागत में सड़क पर फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा। टीम इंडिया की चैंपियंस लिखी हुई जर्सी और अपना मेडल पहने सिराज के साथ फैंस जश्न में डूबे नजर आए। इस दौरान खूब आतिशबाजी हुई और देशभक्ति गानों से माहौल सराबोर रहा।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजे पर अरीजित सिंह का देशभक्ति सॉन्ग ‘लहरा दो’ गाना बज रहा होता है। उसी समय भारत का झंडा लिए सिराज समेत पूरी भीड़ इस गाने की पूरी लाईनों को दोहरानी शुरू कर देती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में एक साथ डांस करते दिखे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टार खिलाड़ियों का वीडियो खूब हो रहा वायरल
देखें वीडियो:
GOOSEBUMPS GUARANTEED…!!!
– Siraj singing Lehra Do with fans in Hyderabad, unreal welcome for Miyan. 🇮🇳 pic.twitter.com/AFwNSwSmrx
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2024
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में सिराज हैदराबाद से एकमात्र खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनका जोरदार स्वागत तो बनता था। वहीं, बताते चलें कि हैदराबाद में रोड शो मेहदीपट्टनम के सरोजिनी देवी अस्पताल से शुरू होकर ईदगाह मैदान पर खत्म हुआ। रोड शो के बाद सिराज सीधे अपने घर गए जहां उन्होंने अपनी मां को मेडल पहनाया।
View this post on Instagram
बता दें कि सिराज भारतीय टीम के साथ ही 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद टीम के साथ सीधे मुंबई के लिए निकले जहां मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड और फिर वानखेड़े स्टेडियम में अवार्ड सेलिब्रेशन हुआ।