• भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय फैंस सायरन की धुन पर जश्न मनाते नजर आएय़

  • 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर भारत के लगभग सभी शहरों में जश्न मनाया गया।

Watch: भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर सेलिब्रेशन की हदें पार, सायरन की धुन पर झूमते दिखे भारतीय फैंस
टी20 विश्व कप जीतने का जश्न मनाते भारतीय फैंस (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत की जीत के बाद भारतीय फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है। तभी तो दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराने के बाद भारत के लगभग सभी शहरों में पटाखें जलने और मिठाईया बंटनी शुरू हो गई। ये सेलिब्रेशन बनता भी है क्योंकि भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब वापस घर जो लाया है। इसी कड़ी में भारतीय फैंस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे बेहद ही अनूठे तरीके से भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाते नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस भारत की जीत का जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की तैनाती हुई रहती है। लेकिन, इसी दौरान जवानों से भी जश्न मनाने से रहा नहीं गया तभी तो भीड़ की डिमांड पर पुलिस गाड़ी पर लगी सायरन को बजा दिया जिसपर फैंस झूमने लगे। वीडियो महाराष्ट्र के कोह्लापुर का बताया जा रहा है।

कुछ इसी तरह का एक वीडियो दिल्ली से भी आया है जहां भारतीय फैंस पुलिस वाहन के ऊपर चढ़ गए थे और सायरन की धुन पर जीत का जश्न मनाते दिखे।

यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup का अपडेटेड शेड्यूल जारी, इस दिन मैदान पर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम

देखें वीडियो:

बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अजेय रही। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने फाइनल सहित टूर्नामेंट में खेले सभी आठ मैचों में जीत दर्ज की।

फाइनल मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी। भारत के लिए विराट कोहली ने फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए 75 रन जड़ दिए। वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग में कमाल दिखाकर ट्रॉफी भारत के नाम करा दी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच संन्यास लेने का दौर जारी, अब पाकिस्तान में जन्मे इस क्रिकेटर ने अचानक लिया रिटायरमेंट

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।