भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव श्रीलंका दौरे से पहले भगवान की शरण में पहुंचे हैं। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्टार स्पिनर ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) में हाजिरी लगाई है जहां उन्होंने पीठाधीरश्वर धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया।
बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुलदीप पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी संख्या में भीड़ पंडित शास्त्री का कथा सुन रही होती है तभी चाइनामैन स्पिनर भी उनके दरबार में पहुंच पहले तो आशीर्वाद लेते हैं और फिर कुछ देर के लिए कथा सुनने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव भी निकले CSK के फैन, अश्विन संग इंटरव्यू में कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
देखें वीडियो:
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम का रूख किया है। पिछले साल एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका जाने से पहले भी स्टार गेंदबाज ने बाबा का आशीर्वाद लिया था जो कही न कही भारतीय खिलाड़ी के लिए लकी भी साबित हुई। चाइनामैन गेंदबाज ने अपनी फिरकी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब छकाते हुए भारत को एशिया कप जीतवाने में अहम योगदान दिया। जबकि, हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में कुलदीप ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई।
वनडे सीरीज में चुने गए हैं कुलदीप
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इस स्टार स्पिनर को वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। चूंकि, अगले कुछ महीनों में भारत को दो आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं, ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें कुलदीप पर भी रहने वाली है।