भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया जिसकी बदौलत 11 सालों बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ। एमएस धोनी के बाद भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में यह कारनामा कर दिखाया है। इस जीत के बाद खिलाड़ियों, पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस ने खूब जीत का जश्न मनाया। साथ ही भारत के चैंपियन बनने पर सभी इमोशनल भी नजर आए जो लाजमी भी है क्योंकि सभी ने पिछले कुछ सालों में कई सारे हार्टब्रेक झेले हैं जब भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में हार जा रही थी।
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। भारत की जीत के बाद वह कमेंट्री के दौरान खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच की जमकर तारीफ करते दिखे। साथ ही रोते हुए बताया कि भारत के लिए यह जीत कितनी अहम है।
वीडियो में इरफान को कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारे खिलाड़ियों ने इतिहास में नया पन्ना जोड़ा है, मैं इनका शुक्रगुजार हूं। ये जीत सालों-साल तक याद रहेगी, हम आज तक टी20 वर्ल्ड कप 2007 याद करते हैं, वनडे वर्ल्ड कप 1983 याद करते हैं, मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, मैं रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं, मैं हार्दिक पांड्या का शुक्रगुजार हूं।
वह आगे कहते हैं कि सूर्यकुमार यादव… उसका कैच तो मैं पूरी जिंदगी में नहीं भुलूंगा। मेरी आखिरी सांस भी चल रही होगी तो मैं उसका कैच याद रखूंगा क्योंकि डेविड मिलर इतना खतरनाक बल्लेबाज है कि वो अगर पहली गेंद पर छक्का चला जाता तो मैच निकल जाता। ये जो मेरे आंसू हैं ये दुख के आंसू नहीं हैं, ये मेरी लाइफ में जो खुशी आई है, उसके आंसू हैं।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
इस दौरान इरफान के साथ कमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी नजर आए। इस दौरान सभी के आखों में आंसू और हाथ में झंडे देखे जा सकते हैं। वह इससे साबित करना चाहते हैं कि भारत ने दुनिया में झंडे गाड़ दिए हैं।
देखें वीडियो:
Irfan Pathan become emotional 😭😭
Special thanks to surya Kumar yadav🥹😭😭😭😭 #T20WorldCup2024 #suryakumaryadav #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #RohitSharma #Dhoni #CongratulationsteamIndia #RishabhPant #JaspritBumrah #India#Thala #Southafrica #HardikPandya pic.twitter.com/LUtsfLm8uv— India Writes🇮🇳❤️ (@mdwafi15) June 29, 2024
अंत में बताते चलें कि आखिरी बार भारत ने साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से भारत को हर बार असफलता हाथ ली। टी20 वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल मुकाबला, 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सहित पिछले साल घर में खेले 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भी टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आखिरकार, वह घड़ी आ ही गई जब भारत के खिलाड़ियों और फैंस को जीत की खुशी मनाने का मौका मिला।