भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अब 34 साल के हो चुके हैं। भारत के लिए साल 2016 में डेब्यू करने वाले चहल भारत के लिए एशिया कप 2018 के अलावा 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। टीम इंडिया के लिए 200 से ज्यादा विकेट चटका चुके चहल ने अपने करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जो उन्हें शानदार खिलाड़ी बनाती है।
बता दें कि चहल के नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1 फरवरी, 2017 को बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा चहल टी-20 क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी हैं।
चहल अपने टी20 करियर में 350 विकेट हासिल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने 301वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 310 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘किसी ने कॉल तक नहीं किया…’ युजवेंद्र चहल को RCB से निकाले जाने की कहानी सुन फैंस हुए आगबबूला; ट्विटर पर फ्रेंचाइजी को सुनाई खरी-खोटी
स्पिनर चहल ने भारत के लिए टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 75 मैचों में 8.13 की इकॉनमी से 91 टी20 विकेट लिए हैं। चहल के बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर आता हैं जिन्होंने 87 मैचों में 6.96 की इकॉनमी से 90 टी20I विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि वनडे में चहल के नाम एक शानदार उपलब्धि है। स्टार स्पिनर के नाम किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा 50 ओवर के मैच में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन पर 6 विकेट चटकाए थे। उनसे आगे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं जो एक पारी में 7 विकेट ले चुके हैं।