• राहुल द्रविड़ अब एक वर्ल्ड कप विजेता कोच बन चुके हैं।

  • द्रविड़ से पहले ऐसे तीन कोच रहे हैं जिनकी कोचिंग में भारत वर्ल्ड कप जीत चुका है

भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, लिस्ट में अब राहुल द्रविड़ का जुड़ा नाम
राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के लिए आखिरकार 13 साल का इंतजार खत्म हो गया जब 29 जून को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीता। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया। अब उनकी जगह गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। वह 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहेंगे। चूंकि, द्रविड़ अब भारत के लिए वर्ल्ड कप विनिंग कोच के रूप में जाने जाएंगे, ऐसे में आईए जानते हैं कि द्रविड़ से पहले भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले कितने कोच रहे हैं।

पी आर मानसिंह

PRMan Singh
पी आर मानसिंह (फोटो: ट्विटर)

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पी आर मानसिंह का नाम आता है। उनकी कोचिंग में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी पूरी दुनिया को उम्मीद नहीं थी। टूर्नामेंट में ‘अंडरडॉग’ नाम से ट्रोल होने वाली टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में लो स्कोर का बचाव करते हुए उस समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को रौंद दिया था। मानसिंह वर्ल्ड कप ने भारत के कोच के साथ-साथ टीम मैनेजर की भी भूमिक निभाई जो बेहद कारगर साबित हुई।

यह भी पढ़ें: जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने किया विक्ट्री परेड, मुंबई की सड़कों पर उमड़ा था फैंस का जनसैलाब

लालचंद राजपूत

Lalchand Rajput
लालचंद राजपूत (फोटो: ट्विटर)

2007 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद ये आक्रोश प्यार में बदल गया जब युवा खिलाड़ी एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। टीम इंडिया ने ये कारनामा लालचंद राजपूत के ही बतौर कोच रहते हासिल किया। इसी के साथ वह पहले टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच भी बने थे।

गैरी कर्स्टन

Gary Kirsten
गैरी कर्स्टन (फोटो: ट्विटर)

साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप तो भारत के लिए किसी यादगार लम्हे से कम नहीं था। क्योंकि 28 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड जीता। धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने में कोच गैरी कर्स्टन के अहम योगदान को भूला जा नहीं जा सकता है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के लिए बतौर कोच यह टूर्नामेंट आखिरी थी जिसमें टीम ने कमाल करके दिखा दिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतकर घर लौटे राहुल द्रविड़ का हुआ जोरदार स्वागत, यंग क्रिकेटर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मानित; सामने आया VIDEO

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।