महिला क्रिकेट में ऐसी कई खिलाड़ी है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ विरोधी टीम के लिए काल बनकर सामने आती हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर लॉरेन बेल का नाम भी शामिल है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेला जिसके तीसरे मैच में शानदार पांच विकेट झटक लिए। सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया। यही वजह है लॉरेन काफी सुर्खियों में आ गई हैं। आज हम आपको इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर के बारे में बताएंगे।
इंग्लैंड के लिए साल 2021 में डेब्यू करने वाली लॉरेन ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में दो विकेट झटक बता दिए थे कि वह आने वाले समय में बल्लेबाजों के लिए काल बनने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
2000 में जन्मी लॉरेन ने महज 7 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने शुरू कर दिया था। हालांकि, इंग्लैंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट लगातार खेलती रही जहां शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2020 अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई। दाएं हाथ की यह तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी खिलाड़ी थी। लॉरनन के शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया ।
बता दें कि लॉरेन को क्रिकेट के अलावा कबड्डी और एथिलेटिक्स भी काफी पसंद है। वह काउंटी लेवल पर कई सारे टूर्नामेंट में इन खेलों का हिस्सा रह चुकी हैं। लॉरेन वर्तमान में पढ़ाई भी जारी रखी हुई हैं। वह लॉफबोरो विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स साइंस में डिग्री कर रही हैं।
बता दें कि लॉरेन ने इंग्लैंड के लिए 3 वनडे, 13 टेस्ट और 20 टी20आई खेला है जिसमें क्रमश: 8, 22 और 28 विकेट अपने नाम किए हैं।