• आईसीसी का अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फैसला महंगा पड़ गया है।

  • अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन से आईसीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

ICC को ले डूबा अमेरिका, टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन से करोड़ों का हो गया नुकसान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिका में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेले गए जिसका मकसद इस देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना था। हालांकि, ये प्लान के उलट साबित हुआ है। जी हां आपने सही पढ़ा, अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप कराना आईसीसी को महंगा पड़ा गया है। इसके चक्कर में इंटरनेशनल क्रिकेट बॉडी को भारी नुकसान हो गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी को वर्ल्ड कप 2024 के अमेरिका में खेले गए मैचों से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट बॉडी को करीब 160 करोड़ रूपए का चूना लग गया है। यही वजह है कि आईसीसी के दो मेंबर्स की अपने पद से इस्तीफे की खबरें भी सामने आई थी। खबर है कि श्रीलंका में 19-22 जुलाई के बीच होने वाली आईसीसी की सलाना बैठक में वर्ल्ड कप में हुए नुकसान के मुद्दे पर भी चर्चा होने वाली है।

यह भी पढ़ें: 5 स्टार भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया डेट, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची

अमेरिका में ही खेला गया था पहला मैच

बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका में ही खेला गया था। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मेजबान अमेरिकी टीम का सामना कनाडा से हुआ। यहां तक कि अमेरिका में क्रिकेट को और बढ़ावा देने के लिए न्यूयॉर्क शहर से दूर एक अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया गया था। महज 6 महीनों के अंदर तैयार हुए नासाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने लीग स्टेज के अपने तीन मैच खेले थे जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल रहा। हालांकि, यहां की पिच बैटिंग के लिए बेहद घातक साबित हुई। आलम यह रहा है कि यहां खेले गए सभी मैच लो स्कोरिंग ही रहे जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। पूर्व क्रिकेटर्स ने न्यूयॉर्क की पिच की खूब आलोचना की थी।

हालांकि, वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेले गए। सुपर-8 से लेकर फाइनल तक के सारे मैचों की मेजबानी वेस्टइंडीज ने की। भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी। इसी के साथ भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया जबकि 11 सालों के बाद आईसीसी खिताब का सूखा खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने किया विक्ट्री परेड, मुंबई की सड़कों पर उमड़ा था फैंस का जनसैलाब

टैग:

श्रेणी:: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।