• पाकिस्तान के एक्टर अहमद अली ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर बाबर आजम के खिलाफ एक बार मोर्चा खोल दिया है।

  • पाकिस्तानी एक्टर ने बाबर से पूरे देश से माफी मांगने की बात कही है।

‘पूरे देश से माफी मांगे’, पाकिस्तानी एक्टर अहमद अली ने कप्तान बाबर आजम के खिलाफ खोला मोर्चा
अहमद अली बट (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन ने सभी को हैरान किया। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पहले अमेरिका और फिर भारत से हारकर टूर्नामेंट के लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद इस टीम को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। खासतौर पर कप्तान बाबर को काफी कुछ सुनना पडा। अभी ये मामला शांत ही होने वाला था कि पाकिस्तान के प्रसिद्ध एक्टर और होस्ट अहमद अली बट ने पाकिस्तान के कप्तान के खिलाफ आवाज उठा दी है। उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर बाबर को माफी मांगने तक की बात कह डाली है।

बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान जिम में कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आए जिसनें फैंस का भी ध्यान खींचा। कई सोशल मीडिया यूजर्स बाबर द्वारा की जारी दमदार ट्रेनिंग से प्रभावित दिखे तो कुछ ने पाकिस्तानी कप्तान पर हालिया प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए। इसी कड़ी में एक्टर अहमद भट्ट ने भी मौका न गंवाते हुए बाबर को खरी-खोटी सुना दी।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम अपने परिवार में इकलौते नहीं हैं क्रिकेटर, उनके अलावा तीन और भाई भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट

अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, “जिम के बजाय, आपको स्टेडियम में दिखाए गए प्रदर्शन के लिए अपने देश से माफ़ी मांगनी चाहिए और स्पष्टीकरण भी देना चाहिए।” बट्ट यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, “अगर आपके पास थोड़ी भी समझ है, तो आपको शर्म आनी चाहिए।”

वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर भड़के थे अहमद

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी एक्टर अहमद अपनी देश की क्रिकेट टीम पर भड़के हैं। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लो स्कोर चेज न कर पाने के बाद उन्होंने बाबर की टीम को जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था- “तुम लोग पीएसएल के जोगे हो! जहां तुम्हारा अहंकार और बादशाहत चलती है! असल दुनिया में तुम्हारी कोई औकात नहीं! “

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा, खिलाड़ियों पर जमकर निकाल रहे अपना भड़ास

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।