एशियन क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एशियन क्रिकेट कॉन्सिल यानि ACC के अध्यक्ष पद पर काबिज जय शाह की कुर्सी छीनने वाली है। उनकी जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ले सकते हैं।
फिलहाल, बीसीसीआई सेक्रेटरी शाह के कंधों पर एशियन क्रिकेट की भी जिम्मेदारी है। इसी साल जनवरी में ही उन्हें अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था। साथ ही उन्हें अपने कार्यकाल में एक्सटेंशन भी मिला हुआ है, लेकिन अब चीजें बदल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत में एशियन क्रिकेट कॉन्सिल की बैठक होने वाली है जिसमें नए अध्यक्ष पद पर मुहर लगने वाली है। सूत्रों के अनुसार, इस रेस में पीसीबी चीफ नकवी सबसे आगे चल रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो, वो अगले 2 सालों के लिए एसीसी प्रेसिडेंट बन जाएंगे। दूसरी ओर, शाह को लेकर खबर है कि वो आईसीसी चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका निर्विरोध क्रिकेट गवर्निंग बॉडी का प्रेसिडेंट बनना तय है।
यह भी पढ़ें: BCCI को बाय-बाय कहने के मूड में जय शाह! इस बड़े पद के लिए पेश कर सकते हैं अपनी दावेदारी
भारत को मिली एशिया कप की मेजबानी
एशियन क्रिकेट कॉन्सिल की ओर से हाल ही रिलीज हुए टेंडर के मुताबिक, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है। चूंकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वजह से बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले एशिया कप का आयोजन भी टी20 फॉर्मेट में ही किया जाएगा, ताकि टीमें अपनी तैयारी को बेहतर कर सके। जबकि, एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश को दी गई है। चूंकि, उस साल वनडे वर्ल्ड खेला जाएगा जिसको ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट का फॉर्मेट 50 ओवरों का रखा गया है।