• भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अब फ्रेंचाइजी मालिक के तौर पर भी अपना करियर शुरू कर दिया है।

  • अश्विन भारत के लिए अब केवल टेस्ट क्रिेकेट खेलते हैं।

आर अश्विन ने इन्वेस्टिंग की दुनिया में खेला बड़ा दांव, अपने जिम्मे लिया इस बड़ी फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक
आर अश्विन (फोटो: ट्विटर)

भारत के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने क्रिकेट के बाद अब नए खेल की तरफ रूख किया है। घबराइए नहीं, स्टार स्पिनर कोई और स्पोर्ट्स खेलने नहीं जा रहे बल्कि एक फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक खरीद लिया है। जी हां आपने सही पढ़ा। अश्विन ने हाल ही में ग्लोबल चेस लीग में शामिल हुई नई टीम अमेरिकन गैम्बिट्स के सह-मालिक बन गए हैं।

बता दें कि अश्विन, पूर्व शतरंज खिलाड़ी प्रचुरा पीपी और वेंकट के नारायण के साथ ग्लोबल चेस लीग के दूसरे संस्करण में अमेरिकन गैम्बिट्स के मालिक होंगे। बतौर मालिक अपने करियर की शुरूआत करने को लेकर अश्विन काफी रोमांचित हैं। भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर ने कहा, ‘हम अमेरिकन गैम्बिट्स की चेस वर्ल्ड में एंट्री से उत्साहित हैं। हम इस खेल को एक नए तरीके से परिभाषित करने पर ध्यान देंगे। एक सह-मालिक होने के नाते मैं यह देखने को उत्साहित हूं कि यह फ्रेंचाइजी किस तरह सफलता के नए मुकाम हासिल करती है।’

ग्लोबल चेस लीग के दूसरे सीजन की शुरूआत 3 अक्टूबर को होगी जबकि 12 को समापन हो जाएगा। लंदन के फ्रेंड्स हाउस में यह टूर्नामेंट खेला जाना है जिसकी सभी छह टीमों का ऐलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम अपने परिवार में इकलौते नहीं हैं क्रिकेटर, उनके अलावा तीन और भाई भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट

ग्लोबल चेस लीग के दूसरे सीजन में चिंगारी गल्फ टाइटंस को अमेरिकन गैम्बिट्स से रिप्लेस किया गया है। बाकी 5 टीमों के नाम एल्पीन एसजी पाइपर्स, पीबी जी अलासकन नाइट्स, गैंजिस ग्रैंडमास्टर्स, मुम्बा मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स है। बता दें कि त्रिवेणी किंग्स GCL के पहले सीजन में विजेता टीम रही थी।

वहीं, अश्निन के चेस वर्ल्ड में उतरने के बाद भारत के दिग्गज चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- रविचंद्रन अश्विन को चेस की दुनिया में एक नया सफर शुरू करने पर बधाई. आपने क्रिकेट में महान खिलाड़ियों को भी आउट किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप अमेरिकन गैम्बिट्स के माध्यम से ग्लोबल चेस लीग में भी प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ाने में अहम योगदान देंगे. उम्मीद है कि आपके ऊंट और हाथी भी आपकी ऑफ-स्पिन गेंदों की तरह सबको धराशाई कर देंगे।

यह भी पढ़ें: ‘हमे भी प्राइज मनी चाहिए’, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी ने बीसीसीआई से कर डाली मांग

टैग:

श्रेणी:: रविचंद्रन अश्विन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।