• टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ अब नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

  • द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ दो साल का लंबा कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जीता है। यानि वह अब वर्ल्ड कप विनिंग कोच बन चुके हैं। आईसीसी टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही द्रविड़ का बतौर हेड कोच भारतीय टीम के साथ सफर भी खत्म हो गया। अब उनकी जगह गौतम गंभीर ने ले ली है जो 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहेंगे।

चूंकि, द्रविड़ अब नेशनल ड्यूटी से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में उनके किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़ने की अटकलें काफी तेज है। गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर पद छोड़ने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि द्रविड़ इस फ्रेंचाइजी की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। अभी उन खबरों को लेकर कोई पुख्ता जानकारी बाहर नहीं कि, एक और रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर को कितनी सैलरी देगा BCCI? पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी ज्यादा मिलने वाली है रकम

दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 में राजस्थान के नए हेड कोच होंगे जिसको लेकर बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान फ्रेंचाइजी के बीच बातचीत जारी है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब द्रविड़, राजस्थान टीम का हिस्सा होंगे। इससे पहले वो इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं। 39 वर्षीय द्रविड़ को राजस्थान ने 2012 में अपना कप्तान बनाया था। उन्होंने 40 मैचों में इस टीम की कमान संभाली है। कप्तानी छोड़ने के बाद द्रविड़ 2014 और 2015 सीजन में इस टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े रहे। इसके बाद द्रविड़ भारत की अंडर-19 और A टीम के कोच बने और फिर यहां से भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, लिस्ट में अब राहुल द्रविड़ का जुड़ा नाम

टैग:

श्रेणी:: राहुल द्रविड़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।