• टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही बतौर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया।

  • द्रविड़ के बाद उनके दोनों बेटे आने वाले समय में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

राहुल द्रविड़ का करियर खत्म हो गया तो क्या हुआ, अब उनकी विरासत संभालने के लिए तैयारी में हैं दोनों बेटे
राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। करीब 17 सालों के बाद टीम इंडिया ने यह कारनामा रोहित शर्मा की अगुवाई में कर दिखाया है। चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। दूसरी ओर, भारत के जीत में अहम योगदान देने वाले कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका गै। भारत के लिए 2 साल तक कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले द्रविड़ ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ अपने कोचिंग करियर का समापन किया।

भले ही द्रविड़ ने भारत के लिए खेलने से लेकर कोचिंग देने तक का लंबा सफर किया, जो अब समाप्त हो चुका है। लेकिन, अब उनकी विरासत को संभालने के लिए उनके बेटे तैयार हो रहे है। जी हां आपने सही पढ़ा। द्रविड़ के दो बेटे हैं जो अपने पिता से ही क्रिकेट की शानदार ट्रेनिंग लेते हैं।

बता दें कि द्रविड़ के बड़े बेटे का नाम समित द्रविड़ है। वह कर्नाटक के लिए अंडर-19 खेलता है। पिछले साल ही समित के एक वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसमें वह शानदार क्लासिक शॉट खेलते हुए नजर आए थे। अंडर-19 कूच विहार ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ समित ने 98 रन की जबरदस्त पारी खेली जिसकी बदौलत कर्नाटक को आसान जीत मिली। वीडियो सामने आने के बाद फैंस उन्हें द्रविड़ की भारतीय टीम में परफेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर देखने लगे।

यह भी पढ़ें: कौन है भारत का सिक्सर किंग? कोच राहुल द्रविड़ ने साफ शब्दों में बता दिया नाम

दूसरी ओर, उनका छोटा बेटा अन्वय भी कर्नाटक के लिए ही अंडर-16 खेलता है। विकेटकीपर बल्लेबाज अन्वय अपनी टीम का कप्तान भी है। दोनों ही अपनी शानदार खेल की बदौलत आने वाले समय में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अंत में बताते चलें कि राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2012 में खेला था। अपने 18 साल के इंटरनेशनल करियर में द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे और 1 टी20 आई खेला जिसमें क्रमश: 13288, 10889 और 31 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 48 शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: उर्दू बोलने की कोशिश कर रहे थे राहुल द्रविड़, फिसल गई जुबान; सामने आया वीडियो

टैग:

श्रेणी:: राहुल द्रविड़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।