• BCCI वाइस प्रेसिडेंट ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं।

  • ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में खेली जानी है।

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, BCCI उपाध्यक्ष ने दे दिया जवाब
राजीव शुक्ला (फोटो: ट्विटर)

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है। अगले साल पाकिस्तान में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि टीम इंडिया पड़ोसी देश की यात्रा करेगी या नहीं। वहीं, अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का रूख सामने आया है।

दरअसल, बीते रविवार 28 जुलाई को यूपी टी20 लीग का ऑक्शन संपन्न हुआ। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। इस दौरान जब उनसे चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि भारतीय टीम किन शर्तों पर पाकिस्तान जा सकती है। साथ ही बताया कि सारा फैसला सरकार के हाथों में है।

शुक्ला ने कहा, “पाकिस्तान 2026 वर्ल्ड कप के दौरान भारत आने के बारे में जो चाहे कह सकता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हम सिर्फ भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने कर दिया कंफर्म

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में खेली जानी है। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी को होगी जबकि 9 मार्च को फाइनल खेला जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के 1 मार्च को भिड़ने की संभावना है। मुकाबले कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेला जाने हैं। चूंकि टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए बीसीसीआई चाहता है कि इसे हाईब्रिड मॉडल में खेला जाए।

दूसरी ओर, पाकिस्तान इस फैसले के खिलाफ है। पीसीबी पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड से  लिखित में सबूत दिखाने की मांग कर चुका है जिसमें सुरक्षा कारणों से भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती। इसके अलावा पीसीबी 2026 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत न भेजने की धमकी भी दे चुका है। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर में क्या फैसला लिया जाता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आई भारतीय टीम तो…., PCB ने दे डाली धमकी

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।