इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। स्टार गेंदबाज ने इस साल मई में जानकारी दी थी कि जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट उनके करियर के लिए अंतिम होगा। चूंकि, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया है। इसी के साथ एंडरसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया। इस मौके पर क्रिकेट से जुड़े तमाम लोग सहित फैंस स्टार गेंदबाज को 21 साल के शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं।
इसी कड़ी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एंडरसन की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि वह एंडरसन को करीब 22 सालों तक शानदार गेंदबाजी करते देख बेहद खुश है। साथ ही सचिन ने उनसे खेल की कई पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने आखिरी टेस्ट में एंडरसन द्वारा पहने नए जूते का भी जिक्र किया और बाकी के जीवन के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई सचिन तेंदुलकर और अंजलि की लव स्टोरी, देखें स्टार कपल की अनदेखी तस्वीरें
ट्विटर (अब X) पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने लिखा, “हे जिमी! आपने 22 साल के अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को खूब एंटरटेन किया है। आपको अलविदा कहते हुए एक छोटी सी इच्छा है। शानदार एक्शन, गति, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ आपको गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है। आपने अपने खेल से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन नए जूते पहनने के साथ ही आपको परिवार के साथ समय बिताने के लिए और खुशी के साथ आगे के जीवन की कामना करता हूं।”
Hey Jimmy!
You've bowled the fans over with that incredible 22-year spell. Here's a little wish as you bid goodbye.
It has been a joy to watch you bowl – with that action, speed, accuracy, swing and fitness. You've inspired generations with your game.
Wish you a wonderful life… pic.twitter.com/ETp2e6qIQ1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 12, 2024
बता दें कि एंडरसन ने लंबे करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनमें से एक है बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेना। एंडरसन ने कुल खेले 400 मैचों में 991 विकेट अपने नाम किए जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए शानदार उपलब्धि है। उनके नीचे ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने 949 विकेट अपने नाम किए हैं।