भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका गई हुई है। दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ हो चुकी है जिसके अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने दबदबा कायम करते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ सूर्याकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा टी20 महज औपचारिकता है। हालांकि, जिस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया है, वो संजू सैमसन हैं।
दरअसल, सैमसन को 28 जुलाई को खेले गए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में मौका मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज को पहले टी20 में मौका नहीं मिला था जबकि दूसरे मैच में शुभमन गिल को गर्दन में हुई दिक्कतों को चलते उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। हालांकि, वह एक बार फिर मिले शानदार मौके को भुना नहीं सके। आलम यह रहा कि, भारत के लिए बतौर ओपनर खेलने आए सैमसन पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
उधर, अपने चहेते खिलाड़ी को एक बार फिर फेल होते देख फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स विकेटकीपर बल्लेबाज को खूब ट्रोल कर रहे हैं। कई का तो ये भी कहना है कि सैसमन भारतीय टीम में रहने के लिए लायक नहीं है। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर रहती हैं RR कैप्टन संजू सैमसन की वाईफ, देखें इस खूबसूरत जोड़ी की 10 अनदेखी तस्वीरें
यहां देखें लोगों के रिएक्शन:
Golden duck for Sanju samson 🤡 pic.twitter.com/FHW7xRG1rD
— ADITYA 🇮🇳 (@troller_Adi18) July 28, 2024
Sanju samson with the opportunities he gets pic.twitter.com/YOWDr9c6Fn
— Abhishek (@be_mewadi) July 28, 2024
Sanju gets dropped
Justice for Sanju Samson hashtags
Sanju gets a chance finally
Sanju bottles his chance
Sanju gets dropped pic.twitter.com/E2W6b2n7SL— Dinda Academy (@academy_dinda) July 28, 2024
Ye bol raha isliye hi Sanju Samson ko pura world cup bahar bithaya tha pic.twitter.com/jCehdIXdgi
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 28, 2024
sanju samson's wagon wheel. pic.twitter.com/3pzyS9FUI1
— Marwadi (@AmeerHuBc) July 28, 2024
Sanju Samson 😭 pic.twitter.com/ir6m0KrQBl
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) July 28, 2024
वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 2 अगस्त को होनी है। खास बात ये है कि, सैसमन वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। वह टी20 सीरीज के बाद सीधे भारत लौट आएंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 50 ओवर फॉर्मेट में न चुनने को लेकर चीफ सेलेक्टर्स समेत कोच को खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन टी20आई में उन्होंने अपने खराब खेल से फैंस को काफी निराश कर दिया है तभी तो वो अब खुद निशाने पर आ गए हैं।
वर्ल्ड कप में नहीं खेला एक भी मैच
बता दें कि सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनी भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को खिलाया गया जिन्होंने प्रदर्शन करके अपना प्लेइंग-11 में होना जायज भी ठहराया।