• शुभमन गिल के श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भी खेलने पर संशय बना हुआ है।

  • युवा बल्लेबाज को दूसरे टी20 से बाहर बैठना पड़ा था।

तीसरे टी20 से भी बाहर होंगे शुभमन गिल? युवा बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)

इन दिनों भारतीय टीम तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। टी20 सीरीज में अभी दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया ने ही बाजी मारी है। फिलहाल, मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा जो भारत के लिए अब महज औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं है। इस मैच से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

गौरतलब है कि दूसरे टी20 में शुभमन गिल नहीं खेले थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि युवा बल्लेबाज की गर्दन में मोच है, इस वजह से उन्हें आराम दिया जा रहा है। लिहाजा, उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया। हालांकि, माना जा रहा था कि ये स्टार बल्लेबाज फाइनल टी20 से पहले फिट हो जाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में तीसरे T20 में गिल के खेलने की संभावना बेहद कम है। बताया जा रहा है कि उनके खेलने पर अंतिम फैसला उनकी चोट को देखते हुए लिया जाएगा। चूंकि, टी20 के बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है, ऐसे में गिल को इस मैच से भी आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करेंगे शुभमन गिल! सारा के बाद नई लड़की के साथ जोड़ा रहा क्रिकेटर का नाम

पहले टी20 में खेली शानदार पारी

बता दें कि गिल इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं। जहां उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में जमकर रन बरसाए तो श्रीलंका सीरीज में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। पहले टी20 में गिल ने भले ही पचासा न जड़ पाया हो पर उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 212.50 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए थे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पावरप्ले में 74 रन भी जोड़े थे जिसकी बदौलत टीम बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल हो पाई। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि गिल तीसरा टी20 खेलते है या नहीं। अगर इस मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा तो उनकी जगह एक बार फिर सैमसन को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या संजू सैमसन को भारतीय टीम से कर देना चाहिए बाहर? विकेटकीपर बल्लेबाज के जीरो पर आउट होने के बाद भड़के फैंस

टैग:

श्रेणी:: शुभमन गिल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।