शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) खिलाफ तीसरे टी20 से पहले घूमने का आनंद लिया। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन कराया। इस दौरान जिम्बाब्वे दौरे पर गए पूरे भारतीय खेमे ने जानवरों के बीच कुछ फुर्सत के पल बिताए।
इस वाइल्ड लाइफ टूर में कप्तान गिल की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) भी नजर आईं। इस दौरान वह भारत के लिए बतौर फिनिशर खेलने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ मस्ती करती दिखी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के साथ रिंकू सिंह ने मनाया आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न, सामने आया मजेदार बातचीत का वीडियो
दरअसल, गिल की बहन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर जो जंगल सफारी के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह रिंकू के साथ जंगल सफारी के पल को एंजॉय कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘काउंटिंग हॉर्सेस’ यानि घोड़ों की गिनती। हालांकि, वह मजाक में यह कह रही हैं क्योंकि दोनों के आसपास केवल जिराफ भी नजर आ रहे होते हैं।
देखें वीडियो:
ये पहला मौका नहीं है जब रिंकू और शहनील के बीच करीबियां देखी गई है। इससे पहले इंस्टाग्राम कमेंट्स को लेकर भी दोनों ट्रेंड में आ चुके हैं। हुआ यूं था कि, युवा बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की जिसने उनके लाखों फैंस का ध्यान खींचा। इस पोस्ट पर शुभमन की बहन ने भी कमेंट करते लिखा था- ओ हीरो। जिसने काफी सुर्खियां बटोरी। हालांकि, बाद में शहनील ने अपने कमेंट को हटा दिया था।