क्रिकेट का विस्तार पूरी दुनिया में हो रहा है, ये खेल नए-नए मुकाम को छुए जा रहा है। खासतौर पर जब से फटाफट क्रिकेट की शुरूआत हुई है, तब से इस खेल की रूप रेखा ही बदल गई है। आलम यह हो गया कि वनडे और फिर टेस्ट क्रिकेट में भी धुआंधार बल्लेबाजी होने लगी है जिससे क्रिकेट में रोमांच और बढ़ गया है। ऐसे में अब इस खेल में ऐसा कुछ नहीं है जो असंभव हो। कुछ इसी काम को ऑस्ट्रिया की क्रिकेट टीम ने संभव कर दिखाया है जब जीत के लिए 2 ओवर में 61 रन की थी दरकार थी, लेकिन फिर भी एक गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दरअसल, यह घटना यूरोपियन क्रिकेट में एक टी10 मुकाबले में देखने को मिला है। मुकाबला ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोमानिया ने 10 ओवर में 168 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज अरियान मोहम्मद ने सबसे ज्यादा नाबाद 104 रन की पारी खेली। विशाल स्कोर का पीछा कर रही ऑस्ट्रिया की टीम 8 ओवर में सिर्फ 107 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 61 रन की थी दरकार थी। 30.5 के रनरेट से इस लक्ष्य को हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा था। ऐसे में हार सामने दिख रही थी, लेकिन, कहते हैं न अगर ठान लिया जाए तो कोई भी काम असंभव नहीं।
यह भी पढ़ें: इस रशियन मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पंड्या? एक्ट्रेस के साथ क्रिकेटर की वायरल तस्वीरों के बाद अटकलें तेज
इसी बात पर अम्ल करते हुए क्रीज पर खड़े बल्लेबाज आकिब इकबाल ने छक्के-चौकों की बारिश शुरू कर दी। पारी के नौवें ओवर में कुल 41 रन बने जिसमें 9 रन एक्स्ट्रा के थे। वहीं, आखिरी ओवर में 25 रन की दरकार थी जिसे एक गेंद रहते हुए पार पा लिया गया। इकबाल ने 19 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 2 चौकें शामिल थे।
देखें वीडियो:
Austria chase 6️⃣1️⃣ runs in last 2 overs! 🤯#EuropeanCricket #EuropeanCricketInternational #StrongerTogether pic.twitter.com/Y8bLptmT56
— European Cricket (@EuropeanCricket) July 15, 2024