• यूरोपीयन क्रिकेट में बेहद दिलचस्प रन चेज देखने को मिला है।

  • ऑस्ट्रिया की टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 61 रन की दरकार थी जिसमें एक गेंद रहते ही हासिल कर लिया गया।

2 ओवर में 61 रन की थी दरकार, एक गेंद पहले ही जीत लिया मुकाबला; देखें VIDEO
यूरोपीयन क्रिकेट (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट का विस्तार पूरी दुनिया में हो रहा है, ये खेल नए-नए मुकाम को छुए जा रहा है। खासतौर पर जब से फटाफट क्रिकेट की शुरूआत हुई है, तब से इस खेल की रूप रेखा ही बदल गई है। आलम यह हो गया कि वनडे और फिर टेस्ट क्रिकेट में भी धुआंधार बल्लेबाजी होने लगी है जिससे क्रिकेट में रोमांच और बढ़ गया है। ऐसे में अब इस खेल में ऐसा कुछ नहीं है जो असंभव हो। कुछ इसी काम को ऑस्ट्रिया की क्रिकेट टीम ने संभव कर दिखाया है जब जीत के लिए 2 ओवर में 61 रन की थी दरकार थी, लेकिन फिर भी एक गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दरअसल, यह घटना यूरोपियन क्रिकेट में एक टी10 मुकाबले में देखने को मिला है। मुकाबला ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोमानिया ने 10 ओवर में 168 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज अरियान मोहम्मद ने सबसे ज्यादा नाबाद 104 रन की पारी खेली। विशाल स्कोर का पीछा कर रही ऑस्ट्रिया की टीम 8 ओवर में सिर्फ 107 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 61 रन की थी दरकार थी। 30.5 के रनरेट से इस लक्ष्य को हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा था। ऐसे में हार सामने दिख रही थी, लेकिन, कहते हैं न अगर ठान लिया जाए तो कोई भी काम असंभव नहीं।

यह भी पढ़ें: इस रशियन मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पंड्या? एक्ट्रेस के साथ क्रिकेटर की वायरल तस्वीरों के बाद अटकलें तेज

इसी बात पर अम्ल करते हुए क्रीज पर खड़े बल्लेबाज आकिब इकबाल ने छक्के-चौकों की बारिश शुरू कर दी। पारी के नौवें ओवर में कुल 41 रन बने जिसमें 9 रन एक्स्ट्रा के थे। वहीं, आखिरी ओवर में 25 रन की दरकार थी जिसे एक गेंद रहते हुए पार पा लिया गया। इकबाल ने 19 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 2 चौकें शामिल थे।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: कैसे कमाता है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड? BCCI की कमाई का ये है सोर्स

टैग:

श्रेणी:: यूरोपीयन क्रिकेट वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।