दुनियाभर में इन दिनों कई सारे क्रिकेट मैच खेले जा रहे है जिससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। इसी कड़ी में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
बता दें कि, एक टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे की टीम ने आयरलैंड का दौरा किया। मैच की चौथी पारी बेहद दिचचस्प हो गई थी। दरअसल, आयरलैंड को जीत के लिए 158 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर तक आयरलैंड ने 73 रन पर पांच विकेट खो दिए। इस वजह से मैच काफी रोमांचक हो गया था। ऐसे में एक-एक रन की कीमत बढ़ गई। तभी 18वें ओवर में आयरलैंड के लिए क्रीज पर खड़े एंडी मैकब्राइन और लोरकन टकर ने शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड का उदाहरण पेश किया।
हुआ यूं कि, 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैकब्राइन ने ऑफ साइड पर शानदार शॉट खेला जिसे रोकने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने दौड़ लगा दी। चूंकि, गेंद उतनी स्पीड से नहीं जा रही थी कि जिससे ये तय माना जाया कि वो बाउंड्री रोप को टच करेगी। लिहाजा, क्रीज पर मौजूद दोनों आइरिश खिलाड़ी तेजी से भागने लगे।
दूसरी ओर, जिम्बाब्वे का फिल्डर चौका बचाने के प्रयास में बाउंड्री तक दौड़ा और फिर गेंद को एन वक्त पर बाउंड्री से पहले मैदान पर धकेल दिया। इस दौरान उसे चोट लगते-लगते भी बची। जबकि, वापस से मैदान में आकर गेंद को विकेटकीपर तक पहुंचाया। खास बात ये है कि इस दौरान बल्लेबाजों ने पांच रन भाग लिए। यानि कुल मिलाकर कहे तो जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का टीम के लिए चौका बचाना बर्बाद चला गया और ऊपर से एक रन और दे दिए।
यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ है विश्व विजेता, जीत रखे हैं दो ओलंपिक गोल्ड मेडल समेत कई चैंपियनशिप खिताब
इस घटना को देख कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो को आयरलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। बहरहाल, मैच की बात करें तो आयरलैंड की टीम ने मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
देखें वीडियो:
McBrine hits Ngarava for 5⃣!
Yep, you read that right…
▪️ Ireland 86-5 (19 overs)
▪️ Zimbabwe 197 (71 overs)
▪️ Ireland 250 (58.3 overs)
▪️ Zimbabwe 210 (71.3 overs)WATCH (Ireland/UK): https://t.co/DeHsISzoPw
WATCH (Rest of world): https://t.co/HZ1cGTFoHv
SCORE:… pic.twitter.com/0Rr6GRZoa7— Cricket Ireland (@cricketireland) July 28, 2024