भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को जीत लिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया। इसी के साथ फिल्डिंग मेडल के विजेताओं की घोषणा भी हो गई। खास बात ये है कि एक बार फिर युवा खिलाड़ी ने मेडल पर कब्जा किया है।
बता दें कि रिंकू सिंह को ‘फिल्डर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से नवाजा गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय टीम में चल आ रही इस प्रथा को बरकरार रखते हुए फिल्डिंग कोच टी दिलीप के कहने पर टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने युवा खिलाड़ी को मेडल भेंट की। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रिंकू को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी इस अवार्ड से नवाजा गया था। एक के बाद एक फिल्डिंग मेडल जीतना ये दिखाता है कि बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने अपने फिल्डिंग स्तर को कितना ऊपर किया है।
https://x.com/BCCI/status/1818489261899104573
यह भी पढ़ें: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पसंद नहीं आया गौतम गंभीर का कोच बनना, दे दिया चौंकाने वाला बयान
बता दें कि रिंकू ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वह बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर सके। वो चौथे नंबर पर प्रोमोट किए जाने के बाद महज दो गेंद खेलकर ही आउट हो गए। हालांकि, मैदान में उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। रिंकू ने मैच में दो शानदार कैच लिए और इसके अलावा 19वां ओवर भी फेंका। जिसमें महज 3 रन दिए जबकि 2 अहम विकेट भी निकाल लिए। इसके परिणाम स्वरूप भारत मैच में बना रहा और आखिरकार सुपर ओवर में जीत भी दर्ज कर ली।
बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके रिंकू
बता दें कि रिंकू श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके। सीरीज में उन्होंने दो मैच में बैटिंग करने का मौका मिला जिसमें वह महज कुल 2 ही रन बना सके। हालांकि, बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।