भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। हाल ही में हिटमैन ने दिए एक बयान में साफ कर दिया है कि वह कब तक क्रिकेट खेलेंगे।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हालांकि, वह अब भी भारत के लिए वनडे और टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर तो बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इन दो बड़े टूर्नामेंट्स में हिटमैन की ही कप्तानी में खेलेगी। लेकिन, शाह ने उनके 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोई हिंट नहीं दिए। ऐसे में फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कब तक मैदान पर नजर आएगा जिसका जवाब रोहित ने अब दे दिया है।
दरअसल , वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद रोहित अमेरिका में अपनी छुट्टियों को आनंद ले रहे हैं जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान रोहित ने क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि वह अभी कुछ और समय तक खेलते हुए दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: इस वजह से वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने खाई थी बारबाडोस पिच की मिट्टी, भारतीय कप्तान ने कर दिया बड़ा खुलासा
हिटमैन ने कहा, “अपने भविष्य के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, मैं इतने आगे के बारे में नहीं सोचता, इसलिए स्पष्ट रूप से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।” भारतीय कप्तान के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है।
देखें वीडियो:
At least you will see me playing for a while! Says Rohit Sharma in Dallas. pic.twitter.com/wADSJZj6b5
— Vimal कुमार (@Vimalwa) July 14, 2024
अंत में बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही रोहित के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20आई से भी संन्यास ने लिया है। ये दोनों खिलाड़ी भी अब महज वनडे और टेस्ट खेलते दिखेंगे। अब देखना बेहद दिलचस्प ये सभी अनुभवी खिलाड़ी कब तक भारतीय टीम का हिस्सा रहते हैं।
11 साल का सूखा हुआ खत्म
बता दें कि रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने बारबाडोस में वर्ल्ड कप जीतकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। आखिरी बार भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीता था। उसके बाद से हर बार नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।