भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में लोहा मनवाया है। मैदान पर अपने अग्रेशन के लिए मशहूर विराट के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। देशभर से लेकर विदेशों में भी स्टार प्लेयर के फैन मौजूद हैं।
भारतीय टीम में विराट के साथ पहले खेल चुके अमित मिश्रा ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिसके बाद खासतौर पर विराट के फैंस का स्टार स्पिनर पर भड़कना तय है।
दरअसल, मिश्रा ने हाल में शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही साथ विराट को निशाने पर ले लिया।
मिश्रा का कहना है कि रोहित जैसा पहले थे वो आज भी वैसे हैं, यानि उनमें कुछ भी बदलाव नहीं आया है। दूसरी ओर, विराट को जैसे-जैसे इज्जत, शोहरत मिलती गई, उनके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के लिए King हैं विराट कोहली तो GOAT है ये खिलाड़ी, पूर्व भारतीय स्टार ने कर दिया बड़ा खुलासा
पॉडकास्ट के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “हर कोई इतना ईमानदार नहीं होता। एक क्रिकेटर के रूप में मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन मैं उनके साथ वह समीकरण साझा नहीं करता जो पहले करता था। विराट के दोस्त क्यों कम हैं? उनका और रोहित का स्वभाव अलग है। मैं कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा रहा हूं। अब भी मैं रोहित शर्मा से आईपीएल या किसी और इवेंट मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करता है। मुझे यह नहीं सोचना पड़ता कि वह क्या सोचेगा।”
वहीं, जब पूर्व स्पिनर से पूछा गया कि क्या कोहली बदल गए हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि विराट बहुत बदल गया है। हमने लगभग बात करना बंद कर दिया था। जब आपको शोहरत और ताकत मिलती है, तो कुछ लोग सोचते हैं कि बाकी लोग उनके पास किसी उद्देश्य से आते हैं।”
देखें वीडियो:
https://twitter.com/ArrestPandya/status/1812868620885913917