• टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं।

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम कुल 36 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है।

इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे रोहित-विराट, यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कब और किससे भिड़ेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने यह कारनामा कड़ी मेहनत की बदौलत कर दिखाया। वहीं, इस टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने नम आखों से टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया। हालांकि, अब ये तीनों स्टार भारतीय खिलाड़ी केवल वनडे और टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी अब मैदान पर कब दिखने वाले हैं। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे और साथ ही में ये भी बताएंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम कब और किससे भिड़ने वाली है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी फैंस के लिए क्रिकेटिंग एक्शन में कोई कमी नहीं आने वाली है। आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया का पहला दौरा जिम्बाब्वे का होने वाला है जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरूआत 6 जुलाई को होगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी युवा है जबकि सीनियर्स को आराम दिया गया है।

वहीं, टी20आई से संन्यास ले चुके रोहित-विराट का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने की संभावना है जिसकी शुरूआत 27 जुलाई को होने वाली है। जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी का संभावना है। सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20आई मुकाबले खेले जाएंगे।

इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20आई खेले जाएंगे। खास बात ये है कि ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, ऐसे में फुल स्ट्रेंथ इंडियन टीम खेलती हुई नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने कर दिया कंफर्म

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। अक्टूबर और नवंबर में खेली जाने वाली ये सीरीज भी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। चूंकि, दोनों ही टीमों की निगाहें जून में होने वाला टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर है, ऐसे में बेहद ही कड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसके समापन के तुरंत बाद ही टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा जहां चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

खासतौर पर भारतीय टीम जिस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। नवंबर अंत से लेकर जनवरी शुरूआत यानि करीब दो महीने तक चलने वाला यह टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने वाली टीम का फैसला कर देगा।

ऑस्ट्रेलिया से घर वापसी के बाद भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम आने वाली है। चूंकि, फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है, ऐसे में इस सीरीज के तहत खेले जाने वाले तीन वनडे काफी अहम रहने वाले हैं। इसके अलावा इंग्लिश टीम तीन टी20आई भी खेलेगी।

कुल मिलाकर कहें तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम 20 टी20आई, 10 टेस्ट और 6 वनडे खेलने वाली है। वनडे और टेस्ट में रोहित के कप्तान बने रहने की संभावना है जबकि टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या या फिर सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? हालिया रिपोर्ट में मिल गया इसका जवाब

टैग:

श्रेणी:: भारत रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।