• श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड अनाउंसमेंट की तारीख का खुलासा हो गया है।

  • भारतीय टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कब होगा ऐलान? मिल गया इसका जवाब
भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई को होनी है जिसका समापन 7 अगस्त को होगा। चूंकि, इस सीरीज के शुरू होने में बहुत कम समय बचा है, ऐसे में सभी की निगाहें भारतीय टीम की स्क्वाड पर है जिसका ऐलान अभी किया जाना बाकी है।

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा इसी सप्ताह में कर दी जाएगी। इसके लिए बहुत जल्द हेड कोच गौतम गंभीर संग चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मीटिंग होने वाली है।

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। हालांकि, दोनों के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी जिसमें हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल सहित कई शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टी20आई के लिए हार्दिक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। तो दूसरी ओर,  वनडे सीरीज के लिए राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, लिस्ट में अब राहुल द्रविड़ का जुड़ा नाम

जिम्बाब्वे दौरे से अलग होगी टीम

जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई थी जिसमें ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे को डेब्यू का मौका मिला। चूंकि, वर्ल्ड कप के बाद आराम फरमा रहे कई खिलाड़ियों की श्रीलंका सीरीज में वापसी होने वाली है, ऐसे में स्क्वाड में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बता दें कि सीरीज की शुरूआत तीन टी20 मैचों से होगी। 27 जुलाई को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 जुलाई को दूसरा टी20 जबकि 30 जुलाई को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे। सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में ही आयोजित किए गए हैं।

टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। 2 अगस्त को पहला वनडे तो 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें दोनों टीमों के बीच कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।