यूपी में रहने वाले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आईपीएल की तर्ज पर सभी प्रदेशों में काफी मशहूर हो रहे टी20 लीग की यूपी में भी वापसी हो चुकी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश टी20 लीग का पहला संस्करण 2023 में खेला गया था। वहीं, टूर्नामेंट के दूसरा सीजन के शुरू होने की तारीखों का खुलासा हो चुका है। क्रिकेट एसोसिएशन की प्रस्तावित तारीख के मुताबिक, 28 जुलाई को लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना था जो अब पूरा हो चुका है। लखनऊ के होटल में आयोजित नीलामी के लिए कुल 171 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिनमें से 91 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों द्वारा खरीदे गए हैं।
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ फाल्कन्स ने 30.75 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया। भारत के लिए 229 इंटरनेशनल मैच खेल चुके भुवनेश्वर महज 7 लाख की बेस प्राइज पर निलामी में उतरे थे। जबकि, ऑक्शन में शिवम मावी दूसरे सबसे महंगे बिके। उन्हें काशी रूद्रास ने 20.50 लाख की कीमत में खरीदा। इस लीग में आईपीएल में नजर आने वाले कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लिस्ट में करण शर्मा, ध्रुव जुरेल, समीर रिजवी समेत कई जाने पहचाने नाम हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI को बाय-बाय कहने के मूड में जय शाह! इस बड़े पद के लिए पेश कर सकते हैं अपनी दावेदारी
कब से खेला जाएगा टूर्नामेंट?
बता दें कि यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से 14 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। लीग का पहला सीजन पिछले साल कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि, इस बार ग्रीनपार्क में भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच होने के कारण UPCA इसे लखनऊ में कराएगा।
View this post on Instagram
बता दें कि लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। ट्रॉफी के लिए इस बार भी छह टीमें मैदान पर कश्मकश करेगी। क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम: काशी रुद्रास, कानपुर सुपरस्टार्स, लखनऊ फाल्कन्स, गोरखपुर लॉयंस, मेरठ मेवरिक्स और नोएडा सुपरकिंग्स है। काशी ने लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। इस वजह से ये टीम इस बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियंस मैदान में उतरेगी।