• भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली काफी पीछे हैं।

  • टी20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना ने भारत के लिए पहला शतक लगाया था।

किस भारतीय खिलाड़ी ने टी20I में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? रेस में विराट कोहली कोसों दूर
भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

2007 में टी20 क्रिकेट की शुरूआत होने के बाद से ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अपना डंका बजवाया है। वहीं, टी20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना भारत के पहले शतकवीर हैं। उन्होंने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में ये उपलब्धि हासिल की थी। उसके बाद से कई खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोक चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि भारत के लिए किस खिलाड़ी ने इस छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं।

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (फोटो: ट्विटर)

रोहित शर्मा के टी20आई से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में सबसे आगे हैं। 2021 में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सूर्या ने महज तीन साल के अंदर ही इस छोटे फॉर्मेट में चार शतक जमा दिए हैं। नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों पर 117 रनों की तूफानी पारी उनका बेस्ट स्कोर है।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद

इस लिस्ट में रोहित का भी नाम शामिल है। इस स्टार खिलाड़ी ने भी अपने लंबे टी20 इंटरनेशनल करियर में सूर्या के बराबर चार शतक ठोके हैं।  2017 में श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंदों में 118 रनों की खेली गई पारी हिटमैन का बेस्ट स्कोर है।

KL Rahul
केएल राहुल (फोटो: ट्विटर)

दोनों के अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी टी20आई में दो शतक जड़ चुके हैं। राहुल का इस फॉर्मेट में पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था जब उन्होंने 51 गेंदों पर 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर भी है।

वहीं, भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक बना रखे हैं तो इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और अभिषेक शर्मा भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने 1-1 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार है भारतीय टीम की जीत का आंकड़ा, जानें कितने मैचों में मिली है जीत

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।