• रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह के बाद अपनी दूसरी वाइफ का नाम बताया है।

  • अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही हिटमैन ने टी20आई को अलविदा कह दिया है।

रितिका सजदेह के बाद कौन है रोहित शर्मा की दूसरी वाइफ? हिटमैन ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

भारतीय टीम ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने में हेड कोच राहुल द्रविड़ के योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता जिन्होंने करीब दो साल तक खिलाड़ियों को अपना अनुभव शेयर किया।

चूंकि, द्रविड़ का अब बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में रोहित ने उनके सम्मान में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। हिटमैन ने द्रविड़ के साथ काम करने के अनुभव का जिक्र किया और साथ ही मजाक-मजाक में ये भी बता दिया है कि उनके लिए रितिका सजदेह के बाद दूसरी वाइफ कौन है।

वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाली रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं अपनी भावनाओं को ठीक से जाहिर करने के लिए सही शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए ये मेरी एक कोशिश है। बचपन से ही लाखों-करोड़ों लोगों की तरह मैंने आपको सम्मान की नजरों से देखा है और मैं काफी लकी था कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। आप इस खेल के दिग्गज हैं लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को दरवाजे पर छोड़कर बतौर कोच हमारी टीम से जुड़े। आप उस स्तर पर आ गए जहां हम सभी आपसे कुछ भी कहने के लिए काफी सहज थे। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।’

रोहित ने आगे लिखा, ‘मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ के तौर पर देखती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भी आपको ऐसा कहने का मौका मिला। ये एकलौती चीज थी जो आपकी उपलब्धियों की फेहरिस्त में नहीं थी और मैं बहुत खुश हूं कि ये हमने मिलकर हासिल किया। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल और BCCI से रोहित शर्मा को मिलते हैं करोड़ों, ये रही 2024 में हिटमैन की कुल संपत्ति

बता दें कि द्रविड़ ने नवंबर 2022 में भारत के हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कोचिंग कार्यकाल में भारत ने तीन आईसीसी फाइनल खेले जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 शामिल है। हालांकि, चैंपियन बनने का नसीब महज एक बार टी20 वर्ल्ड कप में मिला।

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार के शौकीन हैं रोहित शर्मा, स्टार भारतीय खिलाड़ी के कलेक्शन में शामिल है कई महंगी गाड़ियां

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।