भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इन दिनों वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग (WCL 2024) में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इंग्लैड में खेले जा रहे रिटायर्ड खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में रैना ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर शेफाली बग्गा के साथ एक फन एक्टिविटी में हिस्सा लिया। इस दौरान जब होस्ट ने पूछा कि वह क्रिकेट में KING और GOAT का दर्जा किसे देते हैं तो रैना का जवाब सुनने लायक था।
लीजेंड्स लीग में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद हुए छोटे से फन सेशन में रैना को बताना था कि शब्द सुनकर आपके दिमाग में कौन सा क्रिकेटर आता है। इस दौरान जब स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने ‘किंग’ शब्द का जिक्र किया तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सीधे विराट कोहली का नाम ले लिया। इसके बाद ‘फ्यूचर’ कहने पर जवाब में शुभमन गिल कहा जबकि ‘डेथ यॉर्कर स्पेशलिस्ट’ के रूप में रैना ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली नहीं बल्कि इस महिला क्रिकेटर के फैन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, इंटरव्यू में कर दिया खुलासा
इसी कड़ी में जब रैना से क्रिकेट में GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) का नाम पूछा गया तो उन्होंने बिना कुछ सोचे तुरंत ही एमएस धोनी यानि माही भाई का नाम ले लिया। यानि रैना के लिए भारत के साथ-साथ आईपीएल में साथ खेल चुके धोनी सबसे उच्च दर्जे के खिलाड़ी हैं।
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
रैना और धोनी ने साथ में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा
बता दें कि धोनी और रैना की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। आईपीएल में जब रैना कमेंट्री कर रहे होते हैं उस वक्त भी वह अपने चहेते धोनी की तारीफ करने से नहीं चूंकते। यहां तक जब मिस्टर कूल ने 2020, 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, उसके कुछ ही पल बाद रैना ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।