अफगानिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान का एक खिलाड़ी मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। इसकी जानकारी खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दे दी है।
बता दें कि, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत पर पांच साल का बैन लगा दिया गया है। जनत को काबुल प्रीमियर लीग (KPL) के दूसरे सीजन के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।
26 वर्षीय जनत को लेकर एसीबी ने एक बयान में कहा, “जनात को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जिसमें मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को ठीक करने के लिए अनुचित प्रभाव या प्रयास शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी सफलता, न्यूजीलैंड के बाद एक और बड़ी टीम से सीरीज खेलेगी अफगानी टीम
बयान में आगे कहा गया है, “इस उल्लंघन के कारण, उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है। जनत ने आरोपों को स्वीकार किया है और भ्रष्ट गतिविधियों में अपनी संलिप्तता की बात कबूल की है।” इसके अलावा एसीबी ने यह भी कहा कि जनत को दोषी पाए जाने के बाद वह मैच फिक्सिंग के लिए तीन अन्य खिलाड़ियों की जांच कर रहा है।
कौन है इहसानुल्लाह जनत?
बता दें कि 26 वर्षीय जनत ने बेहद कम उम्र में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था। टॉप ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरूआत साल 2017 में की थी। अब तक जनत ने अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट, 16 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। लेकिन, अब पांच साल का बैन लगने के साथ ही उनके करियर पर ग्रहण लग चुका है।