भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अपने क्रिकेटिंग करियर में कितने सफल हैं यो किसी को बताने की जरूरत नहीं। भारत के लिए साल 2007 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हिटमैन अब भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान भी बन चुके हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। चूंकि, वह क्रिकेट में अब काफी आगे बढ़ चुके हैं, ऐसे में लगता है उन्होंने वर्ल्ड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खुद ही सारी जिम्मेदारी उठा रखी है।
दरअसल, अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से पहले वहां रोहित ने अपनी क्रिकेट एकेडमी क्रिकिंगडम की शुरूआत कर दी थी। अपनी एकेडमी के लॉन्च सेरेमनी में वह खुद मौजूद रहे। वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट के बाद उन्होंने अब इंडोनेशिया में भी अपनी एकेडमी लॉन्च कर दी है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी धवल कुलकर्णी ने फीता काट कर क्रिकिंगडम का वहां उद्घाटन किया।
Dhawal Kulkarni inaugurating Rohit Sharma's 'Crickingdom' academy in Indonesia. pic.twitter.com/1FzzrhdA2u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए विराट कोहली ने रोहित शर्मा को किया था राजी, दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग की ये वीडियो दे रहा गवाही
बता दें कि इससे पहले रोहित की ये क्रिकेट एकेडमी कई और देशों में भी चल रही है। इसमें सिंगापुर, जापान और बांग्लादेश जैसे देश हैं। वहीं, भारत की बात करें तो ये क्रिकेट एकेडमी कुल 35 जगहों पर चलाई जा रही है जिसमें दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्य शामिल हैं।
बता दें कि क्रिकिंगडम अत्यधिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी है जिसमें युवा खिलाड़ियों को शानदार वातावरण के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स से हाई प्रोफाइल कोचिंग मिलती है। इसका मकसद खिलाड़ियों को क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए सक्षम बनाना है।