भारतीय टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जांयट्स के नए मेंटोर बन चुके हैं। स्टार खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की जगह ली है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने बीते 28 अगस्त को एक इवेंट में इसकी घोषणा कर दी है। जहीर ने क्रिकेट में काफी नाम कमाया है और इसके साथ ही वह भारत के अमीर क्रिकेटरों में से भी एक हैं।
2023 की स्पोर्ट्सकीडा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर की कुल नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रूपयों में करीब 209 करोड़ रूपए थे। इसमें उनके सालों के क्रिकेटिंग करियर के अलावा बिजनेस का भी बड़ा योगदान रहा है।
आपको बता दें कि, अन्य सफल क्रिकेटरों की तरह जहीर भी कई कंपनियां चलाते हैं। भारत के ये पूर्व तेज गेंदबाज ने प्रो स्पोर्ट फिटनेस एंड सर्विसेज की सह-स्थापना की और फिटनेस ऐप स्टेपसेटगो के सह-मालिक भी हैं। इसके अलावा वह पुणे में ‘TOSS’ नाम से एक स्पोर्ट्स लाउंज भी चलाते हैं। यही नहीं, जहीर एक लग्जरी रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं जिसे उन्होंने ‘जहीर खान डाइन फाइन’ नाम दे रखा है।
यह भी पढें: भारत के लिए खेल चुके इन खिलाड़ियों ने 2024 में रचाई शादी, यहां देखें लिस्ट
जहीर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20आई मैच खेले हैं जिसमें क्रमश: 311, 281 और 17 विकेट चटकाए हैं। भले ही पूर्व तेज गेंदबाज ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन वह 2017 तक आईपीएल खेलते रहे। 2018 से 2022 तक वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन की भूमिका निभाई। हालांकि, वह 2023 और 2024 में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े थे। लेकिन, आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ ने अपना मेंटोर बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी मेंटोरशिप में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।