• पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम जैवलिन में आने से पहले क्रिकेट खेला करते थे।

  • पाकिस्तानी एथलीट ने बताया कि वह फास्ट बॉलर थे, लेकिन उन्हें इस खेल को छोड़ना पड़ा।

VIDEO: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नदीम एक समय थे फास्ट बॉलर, लेकिन बाद में छोड़ी क्रिकेट; पाकिस्तानी एथलीट ने बताई वजह
अरशद नदीम (फोटो: ट्विटर)

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। जैवलिन थ्रो में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड जीत लिया। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड थ्रो की वजह से भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, जब खिताबी मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तब पाकिस्तान के नदीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि शुरूआत में वह एक फास्ट बॉलर थे, लेकिन बाद में उन्हें इस खेल से अलग होना पड़ा।

नदीम ने बताया कि वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते थे। वह तेज गेंदबाजी किया करते थे, लेकिन उन्हें इस खेल को छोड़ना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तानी एथलीट ने खुलासा किया कि जैवलिन थ्रोअर बनने से पहले वह फुटबॉल, कबड्डी से लेकर कई सारे एथलेटिक्स गेम्स में हिस्सा ले चुक हैं। बाद में कोच के कहने पर उन्होंने जैवलिन थ्रो को अपने खेल का मुख्य हिस्सा बनाया।

यह भी पढ़ें: अब फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे बाबर आजम! इसके लिए पाकिस्तान के कप्तान ने उठाया बड़ा कदम

उन्होंने कहा , ‘अगर मेरी यात्रा की बात करें तो, जैसे नीरज चोपड़ा भाई ने बताया कि गांव लेवेल से शुरुआत की तो मैंने भी गांव लेवेल से ही शुरुआत की। लेकिन मैंने शुरुआत में ऑल पंजाब के लिए क्रिकेट खेली। मैं शुरुआत में बॉलर था। मेरी क्रिकेट की अच्छी गेम थी और मैं बॉलिंग करता था। फिर मुझे क्रिकेट छोड़नी पड़ी और मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया और वहां भी मेरी अच्छी गेम थी। इसके बाद मैंन कबड्डी खेलनी शुरू की। फिर ये सब छोड़कर मैंने स्कूल लेवेल पर एथलेटिक्स शुरू कर दी। एथलेटिक्स में मैंने कई इवेंट्स में हिस्सा लिया।’

क्रिकेट छोड़ने की वजह को लेकर नदीम कहते हैं, ‘मैं अपने पाकिस्तान में बेस्ट एथलीट रहा। फिर मेरे कोच ने मुझसे कहा कि सारा कुछ छोड़कर आप जैवलिन की तरफ आएं। आपका शरीर बहुत अच्छा है। उस वक्त मेरा शौंक था कि मैं क्रिकेट में आगे जाऊं लेकिन क्रिकेट में आगे जाना बहुत मुश्किल था। एक टीम में अपनी जगह बनाना और अपना नाम बनाना मुश्किल हो जाता है। इसके बाद बड़े भाई ने भी कहा कि आपको एथलेटिक्स में जाना चाहिए और फिर मैंने पूरा फोकस एथलेटिक्स में ही दिया और अब जो हो रहा है आपके सामने है।’

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: बड़े टूर्नामेंट में हिट विकेट हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो सामने आने के फैंस लेने लगे हैं मजे

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।