हाल ही में वुमेंस एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ जिसमें मेजबान टीम फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बनी। इस एशियाई टूर्नामेंट के बाद सभी की निगाहें बांग्लादेश में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप पर है। ये आईसीसी टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है, लेकिन खराब होते राजनीतिक हालातों की वजह से बांग्लादेश से मेजबानी छिनी जा सकती है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में छात्रों का सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग करने का प्रदर्शन धीरे-धीरे सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया। लिहाजा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तिफा देकर देश छोड़ दिया। उनके जाने के बाद बांग्लादेश के हालात और खराब हो गए हैं।
ESPN की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में बांग्लादेश में प्रस्तावित वर्ल्ड कप का आयोजन किसी और देश हो सकता है। इसमें सबसे आगे भारत चल रहा है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका जैसे देशों में से किसी को भी टूर्नामेंट की मेजबानी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, बांग्लादेशी खिलाड़ी की करतूत देख आप हो जाएंगे हैरान
आईसीसी अधिकारी ने ESPN के हवाले से कहा, “ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहा है। हमारी प्राथमिकता सभी टीमों की सुरक्षा और भलाई है। अगर यह साफ हो जाता है कि हम बांग्लादेश में नहीं खेल सकते हैं, तो अनुकूल मौसम वाले सभी स्थानों पर विचार किया जाएगा। ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी।”
आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू में बदलाव संभव नजर आता है। क्योंकि इससे पहले ही ऐसे मौके आ चुके हैं जब आईसीसी ने अपने टूर्नामेंट का आयोजन किसी और देश में किया गया। साल 2020 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से ये संयुक्त अरब अमीरत और ओमान की संयुक्त मेजबानी में खेला गया। चूंकि, भारत कई सारे आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट कर चुका है और आईसीसी का फेवरेट वेन्यू में से भी एक है। ऐसे में संभावना है कि अन्य एशियाई देशों की बजाय वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिले।