• दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी को लेकर फैंस से माफी मांगी है।

  • कार्तिक दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के अगले सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

दिनेश कार्तिक ने ऐसा क्या कर दिया कि धोनी फैंस से मांगनी पड़ गई माफी, जानिए पूरा मामला
एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के अगले सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे। जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहे। वहीं, अब कार्तिक ने एमएस धोनी फैंस से माफी मांगी है। आईए जानते हैं क्या है मामला?

गौरतलब है कि कार्तिक ने क्रिकबज पर हाल ही में अपनी ऑल टाइम इंडिया-XI चुनी थी। जिसमें उन्होंने भारत के कई सारे दिग्गजों को जगह दी। हालांकि, सभी को हैरानी तो उस वक्त हुई जब कार्तिक ने पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया। माना गया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना था। हालांकि, अब कार्तिक ने नए एपिसोड में अपनी गलती मानते हुए फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि धोनी को टीम में शामिल न करना उनकी बड़ी भूल है।

कार्तिक ने कहा, “भाई लोग, बड़ी गलती हो गई। सच में यह गलती थी। मुझे इसका एहसास तब हुआ जब यह प्रकरण सामने आया। इतनी सारी चीजें हो रही थीं कि जब मैंने 11 खिलाड़ियों की सूची बनाई तो मैं विकेटकीपर को भूल गया। सौभाग्य से राहुल द्रविड़ टीम में थे और सभी ने सोचा कि मैं पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं। लेकिन सच में मैंने राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के तौर पर नहीं सोचा था। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक विकेटकीपर होने के नाते मैं विकेटकीपर रखना भूल गया? यह एक बड़ी गलती है।”

इसके साथ ही कार्तिक ने यह भी साफ कर दिया धोनी अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। ह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी IPL 2025 खेलेंगे या नहीं? खुद माही ने बता दिया

कार्तिक ने आगे कहा, “और मेरे लिए यह बात स्पष्ट है कि थाला धोनी किसी भी प्रारूप में खेल सकते हैं, सिर्फ भारत में ही नहीं। मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। अगर मुझे उस टीम में बदलाव करना पड़े तो मैं एक बदलाव करूंगा, थाला धोनी को नंबर 7 पर रखूंगा। और वह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान होंगे।”

बता दें कि धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। माही ने अपने करियर का समापन 17,000 इंटरनेशनल रनों के साथ किया जो लगभग 45 की औसत से आए थे। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज विकेट के पीछे 829 शिकार भी किए। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम में कार्तिक धोनी की ही कप्तानी में खेले थे। यही वजह है कि भारत के सफलतल कप्तान को टीम में शामिल करना तो बनता था और वही काम कार्तिक ने गलती सुधारते हुए कर भी ली।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी भी मानते हैं अंधविश्वास, पूरे 2011 वर्ल्ड कप में खाया था एक ही तरह का खाना

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।