• पूर्व इंग्लिश कप्तान ने राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड के नए व्हाइट बॉल कोच का दावेदार बताया है।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ बतौर कोच सफर खत्म हो गया।

अब इंग्लैंड के कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? पूर्व इंग्लिश कप्तान के इस बयान से क्रिकेट जगत में मची हलचल
राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जीता। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ सफर भी खत्म हो गया। अब उनकी जगह गौतम गंभीर ने ले ली है जो 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहेंगे।

चूंकि, द्रविड़ अब नेशनल ड्यूटी से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में उनके किसी अन्य टीमों के साथ जुड़ने की अटकलें काफी तेज है। कुछ समय पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच जुड़ सकता है। अभी उन खबरों को लेकर कोई पुख्ता जानकारी बाहर नहीं आई कि, एक और रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।

दरअसल, इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने हाल ही में दिए अपने बयान में कहा कि द्रविड़ को इंग्लैंड के नए वाइट बॉल कोच के लिए अप्रोच किया जाना। पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि 2024 वर्ल्ड कप विजेता कोच इंग्लिश टीम को आगे ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे समित का चमका भाग्य, IPL से पहले इस टीम ने युवा खिलाड़ी को खरीदा

गौरतलब है कि इंग्लैंड के वाइड बॉल फॉर्मेट कोच मैथ्यू मॉट ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान सहायक कोच, मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अंतरिम आधार पर ये जिम्मेदारी संभाली है। ऐसे में नए कोच की खोजबीन शुरू हो चुकी है।

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बातचीत करते हुए मोर्गन से इंग्लैंड के अगले संभावित कोच को लेकर सवाल किया गया। इस दौरान पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक, रॉब को बड़ी सलाह दे दी है। उन्होंने कुछ नाम गिनाए जिसमें द्रविड़ का भी नाम शामिल था।

मॉर्गन ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम में से किसी को चुनना बेहतर होगा।” साथ ही उन्होंने ब्रेंडन की सिफारिश करते हुए यह भी कह दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं और वह इंग्लिश टेस्ट टीम के साथ सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर को कितनी सैलरी देगा BCCI? पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी ज्यादा मिलने वाली है रकम

टैग:

श्रेणी:: राहुल द्रविड़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।