• केन्या क्रिकेट टीम में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है।

  • कर्नाटक से आने वाले पूर्व खिलाड़ी ने इस खास मौके पर खुशी जताई है।

350 से ज्यादा विकेट चटका चुका पूर्व भारतीय खिलाड़ी केन्याई टीम का बना हिस्सा, निभाएगा ये बड़ी जिम्मेदारी
केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

भारत के ऐसे कई पूर्व क्रिकेटर रहे हैं जो अपने क्रिकेटिंग करियर में सफल होने के बाद दूसरे रोल में भी नजर आए हैं। पूर्व खिलाड़ी बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट, कमेंटेटर, कोच, बोर्ड मेबर्स सहित कई पदों पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने एक खास रोल के लिए केन्या टीम का रूख किया है।

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम डोडा गणेश हैं। भारत के लिए चार टेस्ट और 1 वनडे मैच खेल चुके डोडा को केन्या की नेशनल क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सामने आई है। केन्या टीम में मिली अहम जिम्मेदारी पाने के बाद ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी काफी खुश है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘केन्या क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।’

बता दें कि 51 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर को एक साल के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है। डोडा ने कहा कि उनका मुख्य मकसद केन्या टीम को वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में मदद करना है।

यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के उसने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर कही दिल छू लेने वाली बात

गौरतलब है कि सितंबर और अक्टूबर महीना केन्या क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम का सितंबर में आईसीसी डिविजन 2 चैलेंज लीग में पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी से सामना होगा। जबकि, अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर्स भी खेला जाएगा जिससे केन्या को वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है। यही वजह है कि केन्याई क्रिकेट बोर्ड ने डोडा को हेड कोच बनाकर बड़ा दांव खेला है।

डोडा के करियर की बात करें तो भले ही उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले, लेकिन उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। कर्नाटक से खेलते हुए डोडा ने 104 मैचों में 365 विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कोचिंग में केन्या का प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतकर घर लौटे राहुल द्रविड़ का हुआ जोरदार स्वागत, यंग क्रिकेटर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मानित; सामने आया VIDEO

टैग:

श्रेणी:: केन्या

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।