कभी भारतीय क्रिकेट में हीरे की तरह चमकने वाले विनोद कांबली के लिए अब जीवन काफी मुश्किल हो गया है। ऐसा हम नहीं कह रहें बल्कि हाल ही में उनके वायरल वीडियो ने सब कुछ बयां कर दिया। पूर्व स्टार भारतीय खिलाड़ी तो खुद से चल भी नहीं पा रहे थे। इसके लिए दो लोग उन्हें सहारा देते नजर आए। एक्सपर्ट्स की मानें तो कांबली को कमर के नीच पैरों में तकलीफ है जिस वजह से वह सही से नहीं चल पा रहे हैं।
आपको बता दें कि कांबली ने भले ही भारत के लिए काफी कम साल खेले लेकिन उन्होंने अपने छोटे करियर में ही बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत के लिए 17 टेस्ट मैच और 104 वनडे मैच खेल चुके कांबली ने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि 2000 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी का फिल्म इंडस्ट्री से भी नाता रहा है। जी हां आपने सही पढ़ा। क्रिकेट छोड़ने के बाद कांबली ने फिल्मों में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: फिल्मों से दूरी के बावजूद करोड़ों कमाती हैं प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन की नेटवर्थ जानकर उड़े जाएंगे आपके होश
बता दें कि कांबली ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2002 में आई सुनील शेट्टी और संजय दत्त की मूवी अनर्थ से की थी। हालांकि, रवि दीवान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद 2009 में आई ‘पल पल दिल के साथ’ नाम की फिल्म में भी कांबली ने काम किया। खास बात ये है कि वी के कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी थे। लेकिन, दुर्भाग्यवश ये फिल्म भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
इसके अलावा 2015 में रिलीज हुई फिल्म बेट्टानागेरे में कांबली काम कर चुके हैं। चूंकि, वह इस इंडस्ट्री में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर सके, ऐसे में कहा जा सकता है कि उनका फिल्मी करियर फ्लॉप साबित हुआ।