• पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा को न चुनने पर सवाल खड़े किए हैं।

  • भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरूआत 5 सितंबर को होने वाली है जिसके स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

दिलीप ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा का नहीं हुआ चयन तो भड़क उठा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारतीय सेलेक्टर्स पर खड़े कर दिए सवाल
चेतेश्वर पुजारा (फोटो: ट्विटर)

भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी को लेकर चर्चा जोरों पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम को अब सीधे सितंबर में कोई इंटरनेशनल मैच खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं। 5 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए इस बार चार टीम तय की गई है जिसके स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी की टीम में चुना गया है।

दूसरी ओर, लंबे समय तक टेस्ट में भारत के मुख्य खिलाड़ी रहने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कोच बासित अली नाखुश हैं। उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठा दिया है और साथ ही भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर पर भी अपनी भड़ास निकाली।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेविड वॉर्नर की पत्नी भी हैं एथलीट, देखें कैंडिस की खूबसूरत PHOTOS और जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा, “मैंने टीमें देखी हैं और मैं हैरान हूं कि तीन-चार नाम इसमें नहीं हैं। अजिंक्य रहाणे नहीं हैं। चेतेश्वर पुजारा टीम में नहीं है। संजू सैमसन नहीं हैं। रिंकू सिंह यहां नहीं हैं। शिवम दुबे को चुना गया है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जा रहा है। देखते हैं दिलीप ट्रॉफी में कौन प्रदर्शन करता है। पुजारा ऑस्ट्रेलिया में काम आ सकते थे। मुझे आश्चर्य है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के होने के बावजूद उन्हें नहीं चुना गया। रिंकू भी नहीं हैं। यह आश्चर्यजनक है।”

आपको बता दें कि पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। लिहाजा, दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, उन्होंने रणजी में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया कि उनके अंदर अब भी क्रिकेट बाकी है। इसके बावजूद पुजारा को दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रही चार टीमों में से किसी में भी नहीं चुना गया। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि उनका अब टेस्ट इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें: उम्रदराज पुजारा की प्रतिभा को BCCI ने किया नजरअंदाज, तो इस प्रमुख टूर्नामेंट में क्रिकेटर ने रच डाला बड़ा इतिहास

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।