इन दिनों पेरिस में खेला जा रहा ओलंपिक गेम्स चर्चा का केंद्र बन हुआ है। खासतौर पर इस बड़े आयोजन में भारत के लिए पहला गोल्ड लाने के मुहाने पर खड़ी विनेश फोगाट को उस वक्ट झटका लगा जब 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें पूरे आयोजन से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जिसके बाद जो सिल्वर मेडल उनका कंफर्म था वो भी चला गया। यानि अब वो खाली हाथ भारत लौटेगी। इस बड़े हार्टब्रेक की वजह से फोगाट पूरी तरह से टूट गई हैं तभी तो महिला पहलवान ने कुश्ती से रिटायरमेंट तक का ऐलान कर दिया।
फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनमें अब कुश्ती लड़ने की हिम्मत टूट चुकी है। इस वजह से वह अपने 23 साल के लंबे करियर पर ब्रेक लगा रही हैं।
उन्होंने ट्विटर ( अब X) पर लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏।आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।”
महिला पहलवान के इस फैसले के बाद हर कोई उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हौसलाफाजाई कर रहा है। साथ ही में 2028 लॉस एंजलिस ओलंपिक तक खेलने की अपील भी की जा रही है। इसी कड़ी में उन्हें हरभजन सिंह, इरफान पठान, अमित मिश्रा, अनुष्का शर्मा समेत कई स्टार्स से भी सपोर्ट मिला है।
यह भी पढ़ें: हिजाब में रहने वाली इरफान पठान की पत्नी सफा बेग कभी थीं एक मशहूर मॉडल, यहां देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें
भज्जी ने कहा- “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि विनेश को फाइनल मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। @Phogat_Vinesh आप हमारा गौरव हैं। अपना हौसला बनाए रखें.. आप हमारा स्वर्ण पदक हैं।”
Heartbreaking 💔💔💔💔💔 to know that Vinesh is Disqualified for the Final match . @Phogat_Vinesh You are our pride. Keep ur chin up .. you are our Gold Medal 🙌🙌🙌🙌🙌 pic.twitter.com/Qd6NnZiFWe
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 7, 2024
इरफान ने लिखा- “यह @Phogat_Vinesh और हम सभी के लिए बहुत दुखद है, क्योंकि हम जानते थे कि वह स्वर्ण पदक जीतने के बहुत करीब थी। आपने हमें गौरवान्वित किया है।”
It’s heartbreaking for @Phogat_Vinesh and for all of us as we knew she was very close to get the Gold. You have made us proud🇮🇳 pic.twitter.com/p78ZYOeVzm
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 7, 2024
मिश्रा ने कहा- “मैं विनेश फोगट के साथ हुए घटनाक्रम से निराश हूँ। इस समय हम सभी को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। भले ही उन्होंने इस बार कोई पदक नहीं जीता हो, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है।”
I am disappointed by the turn of events for Vinesh Phogat. At this point we should all stand by her. She may not have won any medals this time but she has won our hearts #Phogat_Vinesh #phogatvinesh
— Amit Mishra (@MishiAmit) August 7, 2024
जबकि, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी फोगाट की हौसलाफजाई की है। एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- हम सभी दुखी हैं, लेकिन मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि आप किस दौर से गुज़र रहे होंगे। आप एक सच्चे चैंपियन हैं, आपने हमें एक भारतीय के रूप में गौरवान्वित किया है और दुनिया फिर से आपका जश्न मनाएगी… @vineshphogat
Anushka Sharma's Instagram story for Vinesh Phogat. pic.twitter.com/jXc6M1rVJD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2024