• भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं।

  • गंभीर को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले तक लंबा ब्रेक मिला हुआ है।

परिवार संग छुट्टियां बिता रहे हैं गौतम गंभीर, भारत के हेड कोच की वायरल हो रही ये तस्वीर
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम को अब सीधे सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरूआत 19 सितंबर को होगी। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत हेड कोच गौतम गंभीर भी लंबे ब्रेक पर हैं जिस वजह से घूमना तो बनता है। इसी कड़ी में वह अपनी परिवार के साथ फुरसत के पल बिताते स्पॉट हुए हैं।

दरअसल, गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। 42 वर्षीय गंभीर ब्लैक टी-शर्ट और काले चश्में में शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के सामने आते ही फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।

Gautam gambhir
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

कोच के रूप में मिली जुली रही शुरूआत

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत दौरे के साथ ही गंभीर ने अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरूआत की। उनकी कोचिंग में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती तो दौरे का समापन वनडे सीरीज में हार से हुई। रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब उनका लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के अलावा भारतीय टीम के नए कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन है शामिल? यहां देखें लिस्ट

राहुल द्रविड़ की ली जगह

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया। उनकी जगह गंभीर ने जिम्मेदारी संभाली। इससे पहले वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटोर के रूप में जुड़े थे। गंभीर 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के साथ रहेंगे।

यह भी पढ़ें: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पसंद नहीं आया गौतम गंभीर का कोच बनना, दे दिया चौंकाने वाला बयान

टैग:

श्रेणी:: गौतम गंभीर भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।