बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल यानी आईसीसी के नए चैयरमैन बन चुके हैं। यानि अब वह बीसीसीआई की बजाय आईसीसी के लिए काम करेंगे। इस बड़े पद के लिए शाह को टक्कर देने के लिए कोई खड़ा नहीं था, ऐसे में वह निर्विरोध चुन लिए गए। इसी के साथ शाह सबसे कम उम्र (35) में इस पद पर जाने वाले शख्स बन गए। क दिसंबर, 2024 से वह अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
आईसीसी के नए बॉस बनने के बाद शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और आगामी प्लान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट को ग्लोबल लेवल तक ले जाना चाहते हैं जिसमें लॉस एंजलिस ओलंपिक 2028 बड़ी भूमिका निभाने वाला है। इसके अलावा उनकी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने पर है।
नए आईसीसी चेयरमैन शाह ने कहा, “आईसीसी चेयरमैन जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए मेरे ऊपर आईसीसी मेंबर्स बोर्ड्स ने जो भरोसा जताया है, मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि इस गेम को ग्लोबल लेवल तक ले जाने के लिए मैं पूरी कोशिश करुंगा। आप सबकी जो उम्मीदें मुझसे हैं, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट का ऐतिहासिक डेब्यू होने वाला है। यह ना केवल एक माइलस्टोन है बल्कि हम लोगों के लिए एक संदेश है कि इस खेल में हम ज्यादा से ज्यादा इन्वॉल्व हों।”
यह भी पढें: रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने कर दिया कंफर्म
उन्होंने आगे कहा, “मैं टैलेंट सर्च के लिए एक अलग प्रोग्राम चलाउंगा। अपने कार्यकाल के दौरान आपसे इस प्रोग्राम में मदद की दरकार रहेगी। टी20 भले ही काफी रोमांचक फॉर्मेट है लेकिन टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना भी उतना ही जरूरी है। हम सबको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे क्रिकेटर्स टेस्ट क्रिकेट में भी दिलचस्पी लें।”
Mr. Jay Shah’s statement on being elected unopposed as Independent Chair of International Cricket Council (ICC)
READ 👇https://t.co/5QE6TtAq4J @JayShah
— BCCI (@BCCI) August 27, 2024
बता दें कि शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म होने जा रहा है। वह आईसीसी चेयरमैन के रूप में 2020 में चुने गए थे। इससे पहले वह 2016-20 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे।