भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL 2024) में धमाल मचाया है। इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने अहम मुकाबले में शानदार पचासा जड़ अपनी टीम ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स को फाइनल में एंट्री दिला दी।
दरअसल, WCPL के मैच नंबर-6 में नाइट राइडर्स का सामना बारबाडोस रॉयल्स से हुआ। इस मैच में जेमिमा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम को चारो खाने चित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 130 रन बना पाई। चमारी अटापट्टू ने 63 गेंदों में सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे। नाइट राइडर्स के लिए शिखा पांडे, शामिलिया कोनेस और समारा रामनाथ ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में नाइट राइडर्स की टीम भी एक समय 70 रनों पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन भारत की जेमिमाह ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर लौटी। स्टार खिलाड़ी ने 50 गेंदों में 59 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जिसमें चार चौके शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत नाइट राइडर्स ने ये मुकाबला चार विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
यह भी पढ़ें: Women’s T20WC 2024 में भारत से भिड़ेगी पाकिस्तान की टीम, जानें टीम इंडिया का कब और किससे होगा सामना
देखें वीडियो:
Rodrigues maiden half century in WCPL24. 🏏 #WCPL #BRvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #WCPL24 #VirginAtlantic pic.twitter.com/vWQd6HiCkY
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2024
अंत में बताते चलें कि तीन टीमों वाले कैरेबियन टी20 लीग की शुरूआत 22 अगस्त को हुई थी। जिसका समापन 30 अगस्त को फाइनल के साथ हो जाएगा। खिताबी मुकाबले में एक बार फिर नाइट राइडर्स और बारबाडोस की टीम आमने-सामने होगी।
गौरतलब है कि अगले अक्टूबर के पहले सप्ताह से महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले टूर्नामेंट से पहले ये खिलाड़ियों के लिए अच्छी तैयारी करने का शानदार मौका है।