उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी टी20 लीग का आगाज 25 अगस्त को हो गया। टूर्नामेंट का दूसरे सीजन इकाना स्टेडियम में 14 सितंबर तक खेला जाना है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी कुल छह टीमें लीग में खेल रही है। इनमें से एक काशी रूद्रास की टीम भी है जो पहले सीजन की चैंपियन रह चुकी है और दूसरे सीजन की शुरूआत भी जीत के साथ कर चुकी है।
कहते हैं टीम की सफलता में जितना खिलाड़ियों का योगदान होता है, उतना ही कोच का भी होता है। पहले सीजन में काशी की सफलता में अहम योगदान देने वाले कोच उबैद कमाल ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यूपी के 1997-98 रणजी फाइनल खेलने से लेकर कोच बनने तक के अपने सफर का जिक्र किया। साथ ही ये भी बताया कि उनकी टीम में शामिल शिवम मावी कैसे एक बार फिर भारत के लिए खेलने को तैयार हो रहे हैं।
काशी के कोच कहते हैं, “शिवम एक बार फिर देश के लिए खेलने को लेकर प्रतिबद्ध है। वह खुद भी अच्छा कर रहा है और दूसरें लड़कों को भी मोटिवेट कर रहा है। वह कमबैक करेगा, ये हमेशा विश्वास है। वह पिछले कुछ समय से लगातार इंजरी से जूझ रहा है। तेज गेंदबाजों के लिए तो इंजरी लगा ही रहता है। ये चीजें थोड़ी दिन तक मैदान से खिलाड़ी को जरूर दूर रखती है, लेकिन वापसी के बाद तेज गेंदबाजी की झमता में और सुधार होता है। मैं देख रहा हूं कि मावी का जो इस वक्त रनअप है वो पहले से भी अच्छा हो गया है। बाउंसर और यॉर्कर तो उसका मेन हथियार है ही, इसके साथ-साथ वह गेंद को स्विंग भी करा पा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मावी के साथ चोट की वजह से जो हुआ वो समय बीत चुका है। अभी उसके पास काफी उम्र बची हुई है। मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि वह अभी अच्छा कर रहा है और आगे भी करेगा। एक-दो मैचों के बाद वह रिदम पकड़ लेगा। मुझे तो ये भी लग रहा है कि शायद एक बार फिर हमलोग टी20 लीग का चैंपियन बन सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग की धमाकेदार शुरूआत, पहले मैच में रिंकू सिंह की टीम ने मारी बाजी
यहां देखें इंटरव्यू का पूरा हिस्सा:
बता दें कि मावी ने भारत के लिए 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट झटक डाले थे। हालांकि, उसके बाद खेले 5 मैचों में वह महज तीन विकेट ही निकाल सके। तेज गेंदबाज को अपने करियर में ब्रेक 2018 में मिला जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ की रकम में खरीदा था।
हालांकि, वह चोटों से परेशान रहे और लगातार अच्छा न खेलने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने भरोसा दिखाते हुए आईपीएल 2022 के लिए 7.5 करोड़ में रिटेन किया। आईपीएल 2023 में तो गुजरात को हिस्सा रहे मावी को रिब इंजरी के कारण पूरा टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा था। वहीं, आईपीएल 2024 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ थे, लेकिन एक बार फिर चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब देखना दिलचल्प होगा कि वह यूपी टी20 लीग में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।