इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग खेला जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने भी इस लीग में अपने दमदार खेल से फैंस को अपना दिवाना बना दिया है।
दरअसल, हम विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट की बात कर रहे हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट्स के खिलाफ 101 मीटर का छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया। मैच की 67वें गेंद पर साल्ट ने ओली स्टोन की बाहर वाली गेंद की लेंथ भापते हुए डीप मिड-विकेट पर आसानी से छक्का जड़ा। शॉट इतना जोरदार था कि गेंद सीधे लॉर्ड्स मैदान के छत पर जा गिरी। हालांकि, कुछ ही गेंदों बाद स्टोन ने बदला लेते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।
आउट होने से पहले साल्ट ने हंड्रेड 2024 में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों को सताया डर, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से कर दी सुरक्षा बढ़ाने की मांग; जानें पूरा मामला
देखें वीडियो:
50 runs reached in Phil Salt style 😎#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/U5uwaydSAE
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2024
आपको बता दें कि साल्ट के लिए कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर यह सीजन इससे पहले अच्छा नहीं जा रहा था। सीजन शुरू होने से पहले वह शानदार फॉर्म में थे, लेकिन इस लीग में अपनी टीम के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जोस बटलर के चोटिल हो जाने के वजह से साल्ट की कप्तानी वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने अब तक अपने सभी पांच गेम गंवा दिए हैं और यहां से इस टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बेहद कम नजर आ रही है।
केकेआर को चैंपियन बनाने में दिया अहम योगदान
बता दें कि साल्ट ने केकेआर को आईपीएल 2024 चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। इस सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल खेले 12 मैचों में 182 की शानदार स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।